Let’s travel together.
Ad

6 गोलियां मारीं, 20 बार धारदार हथियार से वार… पुणे के होटल में 27 सेकंड का ‘खूनी खेल’

0 36

27 सेकंड, 6 गोली और 20 बार धारदार हथियार से वार… पुणे के होटल में बदमाश आए और पलभर में शख्स का मर्डर कर फरार हो गए. वारदात के वीडियो वायरल हो रहे हैं,जोकि दिल दहला देने वाले हैं. पुलिस फुटेज के जरिए बदमाशों की शिनाख्त कर उन्हें पकड़ने में लगी हुई है. पुलिस ने मृतक शख्स की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी है.

हत्या की घटना के जिस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं उसे देख लग रहा है कि बदमाश पूरी तरह प्लानिंग के साथ आए थे. उन्होंने बड़ी फुर्ती के साथ हत्या की घटना को अंजाम दिया. मात्र 27 सेकंड में वह होटल में घुस कर युवक की हत्या कर फरार हो गए. शनिवार रात हुई हत्या की इस वारदात से सनसनी मची हुई है.

सीसीटीवी फुटेज हो रहे वायरल

हत्या के कई सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहे हैं. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. हत्या की घटना का एक ओर वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में बदमाश होटल में घुसते और बाहर भागते दिखाई दे रहे हैं. 44 सेकंड के इस वीडियो में बदमाश 27 सेकंड के भीतर होटल में घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं. इस वीभत्स घटना में आरोपियों ने फुर्ती के साथ युवक की हत्या की है.

रोंगटे खड़े करने वाली है वारदात

एक अन्य सीसीटीवी फुटेज रौंगटे खड़े करने वाला है. इसमें होटल में पहले दो आरोपी घुसते हैं. एक आरोपी के हाथ में थैला है वह उसमें से पिस्टल निकलाता है. वहीं, दूसरा आरोपी कमर से पिस्टल निकाल होटल में बैठे शख्स पर फायरिंग कर देते हैं. शख्स को 6 गोली मारी जाती हैं. एक बदमाश 4 और दूसरा 2 गोली मारता है. 2 गोली मारने के बाद एक बदमाश पीछे हट जाता है. इतने में धारदार हथियारों से लैस 3-4 बदमाश अंदर आकर शख्स पर ताबड़तोड़ वार करते हैं. एक-एक कर शख्स पर करीब 20 बार धारदार हथियारों से हमला किया जाता है.

20 सेकंड में हत्या, 7 सेकंड में फरार

मात्र 20 सेकंड के अंदर सभी बदमाश हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. उन्हें 7 सेकंड का समय होटल के अंदर और बाहर जाने में लगता है. इनमें गोली मारने वाले बदमाश पैदल आते दिखाई देते हैं. वहीं, धारदार हथियारों से लैस बदमाश काले रंग की कार में आते हैं. सभी लोग घटना के बाद उसी से फरार हो जाते हैं. मृतक शख्स की पहचान वाडमुखवाडी आलंदी के रहने वाले अविनाश धनवे के रूप में हुई है. वह अपने 3 दोस्तों के साथ पुणे-सोलापुर हाईवे पर इंदापुर के पास होटल जगदम्बा में खाना खाने आया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811