बैतूल। जिले की शाहपुर तहसील में रविवार को दोपहर करीब दो बजे मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया। तेज हवा के साथ शाहपुर तहसील क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से खेतों में गेंहू की फसल कटाई में जुटे किसान परेशान हो गए।
शाहपुर से सचिन शुक्ला ने बताया कि दोपहर दो बजे गरज-चमक के साथ करीब सात मिनट तक बेर और चने के आकार के ओले गिरते रहे। इसके साथ ही तेज वर्षा प्रारंभ हो गई। ओले गिरने से खेतों में पककर खड़ी गेंहू की फसल की बालियां टूट गईं और दाना खेतों में बिखर गया है। वर्षा से खेत में काटकर रखी गेंहू की फसल भीगने से खराब हो जाएगी। गेंहू के दानों से चमक पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।