– आयुष विभाग ने चलाया जनजागृति अभियान
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी में रविवार को विश्व होम्योपैथिक दिवस होम्योपेथि के जनक डॉ सैम्युअल हैनीमैन ऑफ फादर होम्योपेथि की जयंती मनाई गई। इस मौके पर इसी उपलक्ष्य में विगत सप्ताह से मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग के निर्देशानुसार और जिला आयुष अधिकारी डॉ ताराचंद आर्य के निर्देश पर शिवपुरी जिले के सभी आयुष औषधालय पर आयुष जनजागृति अभियान के साथ-साथ मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु औषधियों का वितरण किया गया। इस दौरान रविवार को डॉ धर्मेन्द्र दीक्षित के द्वारा वृद्ध आश्रम मंगलम शिवपुरी में जाकर फलों के वितरण के साथ-साथ सभी को गर्मी के मौसम में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचने के उपाय भी बताए गए।