भोपाल। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने मध्यप्रदेश में कमर कस ली है। मोहन सरकार लगातार जनता को साधने का प्रयास कर रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव लगातार जनता के लिए कई योजनाओं को लागू कर रहे हैं। इस बीच, मोहन यादव प्रदेश को एक और सौगात देने जा रहे हैं। एयर एंबुलेंस सेवा शुरू होने के बाद अब आज प्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ होगा।
बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव भोपाल स्थित स्टेट हैंगर भोपाल से गुरुवार दोपहर 12.30 बजे इस सेवा का शुभारंभ करेंगे। फलायओला कंपनी के तीन एयर क्रॉफ्ट का वॉटर एयर कैनन से स्वागत किया जाएगा। इसमें दो 8-8 सीटर विमान हैं। इसके अलावा एक अन्य कंपनी का हेलीकॉप्टर उपलब्ध रहेगा। जानकारी के अनुसार हवाई टैक्सी का न्यूनतम किराया तीन हजार रुपये तक रह सकता है। हालांकि, यह दूरी के हिसाब से तय होगा। इसको लेकर अभी अंतिम निर्णय होना बाकी है।
सेवा की शुरुआत में कंपनी ने अपना रूट प्लान तैयार किया है। इसमें कंपनी का दिन के अनुसार रूट प्लान बदलता रहेगा। प्रारंभिक चरण में भोपाल, जबलपुर, रीवा, खजुराहो, उज्जैन और पमचढ़ी को धार्मिक पर्यटन हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। इसका दायरा बढ़ा कर आने वाले समय में पर्यटकों की मांग के अनुसार अन्य शहरों को जोड़ा जाएगा।