मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
बिजली विभाग द्वार 1 तारीख से लेकर 10 तारीख तक गांव-गांव जाकर बिजली कर्मचारी द्वारा रीडिंग ली जाती है मार्च के महीने में उपभोक्ताओं के बिजली बिल ज्यादा आ रहे हैं जिससे बिजली उपभोक्ता काफी परेशान दिख रहा है अंबाडी, दीवानगंज,सेमरा, कूल्हाड़िया, नरखेड़ा, यदि गांव के रहने वाले उपभोक्ता पवन प्रजापति, अरुण सेन, सतीश साहू, आनंद सेन, दशरथ लोधी ,बाबूलाल साहू, अनिल साहू,मनमोहन साहू ,आदि कहना है कि हर महीने हमारा बिल 200 से 400 का आता था मगर इस महीने 300 से लेकर 1000 तक आया है इसलिए हम लोग परेशान हो रहे हैं। हम मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पाल रहे हैं इतना बिल कहां से जमा करेंगे। बिजली कर्मचारियों को पहले जितना बिल आ रहा था उतना ही देना था न जाने बिल ज्यादा क्यों आ रहा है।
रीडिंग लेने वाले गगन और विमल मीणा का कहना है कि यह महीना क्लोजिंग का है इसलिए बिल ज्यादा आ रहे हैं। जिनके घर मीटर लगे हुए हैं उनका बिल रीडिंग से आ रहा है लेकिन जिन उपभोक्ताओं के घर मीटर नहीं लगे हैं उनका बिल एवरेज के हिसाब से आ रहा है इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861