सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। जहां एक और पुलिस के अधिकारी एवं स्टॉफ़ को कोविड- वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। वहीं जिले में रोको टोको अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को सलामतपुर थाना अंतर्गत आने वाली दीवानगंज चौकी पुलिस द्वारा रोको टोको अभियान चलाया गया। बगैर मास्क वाले 24 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। चालानी कार्रवाई भोपाल विदिशा हाईवे 18 एवं दीवानगंज, अंबाडी, सेमरा आदि जगह जाकर बगैर मास्क वाले दुकानदारों पर की गई। वहीं अलाउंसमेंट कर मास्क लगाने की हिदायत भी दी गई। इस मौके पर चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे, प्रधान आरक्षक दिलीप यादव, प्रधान आरक्षक अजय सिंह, आरक्षक आशीष शर्मा, आरक्षक अतुल शर्मा, आरक्षक जितेंद्र शर्मा व ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राहुल यादव मौजूद रहे।