-डंफर के टकराने से फूटी लाइन
– पहले से भी हैं कई लीकेज, कार्य की अनियमितता और लापरवाही का नतीजा
– लापरवाही का आलम, 4 घंटे फैलता रहा पानी
रायसेन। ज़िले के गैरतगंज नगर में सेमरी जलावर्धन योजना में हुए घटिया पाइप लाइन के उपयोग के कारण आए दिन लीकेज आने का सिलसिला थमा नहीं था कि एक बार फिर मेन लाइन फूटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। शुक्रवार की सुबह एक बार फिर मेन लाइन बीना नदी ब्रिज पर एक डंफर की टक्कर से फूट गई तथा बड़ा फव्वारा चलता रहा। 4 घंटे यहां वाटर फाल का नजारा रहा तथा बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद होता रहा। इसके पहले नगर में दर्जनों लीकेज लाइन में आ चुके हैं। गर्मी के सीजन की आहट के बीच नागरिकों की जलापूर्ति इस कारण बाधित हो गई है।
नगर के बीना नदी ब्रिज पर शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे वाटर सप्लाई की मेन लाइन फूट गई। यह घटना किसी अज्ञात डंफर द्वारा ब्रिज के ऊपर से निकली लाइन में टक्कर लगने से हुई। लाइन फूटने से पानी के बड़े फव्वारे चलते रहे तथा बड़ी मात्रा में पानी बरबाद होकर नगर की वाटर सप्लाई ठप हो गई। चार घंटे तक पानी बर्बाद होता रहा तथा अभी लीकेज नहीं सुधर पाया है। नगर में इसके पहले दर्जनों स्थानों पर लीकेज आ चुके हैं जिनका संबंधित ठेकेदार ने लीपापोती कर सुधार की औपचारिकता भर की है। गौरतलब है कि नगर गैरतगंज में सूरत गुजरात की कंपनी एनआरईपीसी द्वारा 17 करोड़ लागत की सेमरी जलावर्धन योजना के तहत वाटर सप्लाई लाइन बिछाने का कार्य किया गया है। ठेकेदार ने नगर में पाइप लाइन विस्तारण सहित अन्य कार्य को घटिया स्तर का किया है जिसके कारण आए दिन मेन लाइन जगह जगह से फूट रही है तथा लीकेज आने के कारण नगर में जलापूर्ति बाधित है तथा दूषित पानी एवं लो प्रेशर की समस्या भी बनी हुई है। ताजा मामले में लाइन फूटने से अनेक वार्डों में पानी सप्लाई ठप हो गई है। गर्मी के सीजन की आहट के बीच नगर में जलसंकट का खड़ा होना लोगों को परेशानी पैदा करने वाला है।
नागरिकों की मांग – जल्द सुधार और ठेकेदार पर हो कार्रवा
नागरिकों ने प्रशासन से लाइन में आए लीकेज तत्काल सुधारवाकर वाटर सप्लाई बहाल करने की मांग की है। साथ ही जिम्मेदार ठेकेदार पर ब्लेक लिस्ट करने तथा उसे हटाने के साथ नागरिकों के साथ छलावा करने पर आपराधिक कार्रवाई की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि नागरिकों की मूलभूत आवश्यकता में छलावा और गड़बड़ी करने वाले ठेकेदार और अन्य जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवई होना चाहिए। नागरिक संजीव राय, गगन गौर, बीसी जैन, राजदीप जैन, स्वदेश साहू, राजकुमार विश्वकर्मा, हनीफ खां, लियाकत खां सहित अन्य लोगों ने यह मांग की है।