जानकारी न देने पर होगी मकान मालिकों पर वैधानिक कार्यवाही
साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
सांची विश्व ऐतिहासिक पर्यटक स्थल के रूप में विख्यात है तथा पुरातात्विक अवशेषों व धरोहर को अपने में समेटे हुए होने पर यह नगर एक संवेदनशील क्षेत्र के रूप में जाना जाता है परन्तु वर्षों से यहां रहने वाले लोगों की जानकारी न तो पुलिस के पास ही है न ही नगर परिषद प्रशासन को ही सुध लेने की फुर्सत मिल सकी है अब नगर को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने नगर के मकान मालिकों को अपने मकानों में किराए से रहने वालों की जानकारी मांगी है जानकारी उपलब्ध न कराने पर मकान मालिकों पर होगी कार्रवाई ।
जानकारी के अनुसार यह नगर एक विश्व ऐतिहासिक पर्यटक स्थल के साथ ही यहां की ऐतिहासिकता ढाई हजार साल पुरानी है तथा इसका संरक्षण व सुरक्षा की जिम्मेदारी पुरातत्व विभाग के जिम्मे है तथा पुरातात्विक अवशेषों व धरोहर को अपने में समेटे हुए यह नगर एक संवेदनशील क्षेत्र के रूप में विख्यात है इस नगर में आबादी लगातार बढ़ रही है तथा लोगों ने इस नगर को अपना रहवासी ठिकाना बनाते हुए फर्जी तरीके से सरकारी जमीन बेचने खरीदने का सिलसिला चलता रहा है तथा लोग यहां आकर सरकारी जमीन की खरीदारी कर अपना आशियाना बना लेते हैं इस के साथ ही यहां मकान मालिक अपने मकानों को किराए पर चलाकर अच्छी खासी राशि कमाने में पीछे नहीं दिखाई देते इतना ही नहीं इस अवैध कारोबार में प्रभावी लोगों की मिली भगत भी किसी से छिपी नहीं है नगर के मकान मालिकों ने अपने मकान किराए पर चलाकर व्यवसाय बना डाला लोग मकान बना कर नगर परिषद में संपत्ति कर जमा कर रसीद प्राप्त कर उसे वैध माना लेते हैं जिसकी न तो मकानों न ही किरायेदारों की जानकारी परिषद प्रशासन के पास ही रहती है जबकि लोग अपने मकान बना कर करों का भुगतान कर नप से सड़क नाली बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग भी उठाई जाने लगती है परन्तु नगर परिषद को मकानों के वैध अवैध से कोई सरोकार नहीं दिखाई देता यही हाल पुलिस का भी बना हुआ है जिसके जिम्मे नगर की सुरक्षा व्यवस्था रहती है पुलिस को भी नगर में वैध अवैध रूप से रहने वाले लोगों का कोई अता पता नहीं रहता जिससे नगर की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े होते रहते हैं हाल ही में कुछ दिन पूर्व ही भोपाल में किराए के मकान में रहकर अपनी गतिविधियों को अंजाम देने का मामला भोपाल पुलिस ने कुछ आतंकियों को अपनी गिरफ्त में लिया है तब से ही नगर में पुलिस भी सक्रिय हो चुकी है अब पुलिस ने नगर में मकान मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिन मकानों में किराए दार रह रहे हैं उनकी पूरी जानकारी तीन दिन के भीतर पुलिस को उपलब्ध कराई जाये मकान मालिकों द्वारा किराए दारो की जानकारी समयावधि में उपलब्ध नहीं कराई जाती ऐसी स्थिति में मकान मालिकों के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी अब मकान मालिकों द्वारा समयावधि में रहने वाले अपने मकानों में किराए दारो की जानकारी देना होगी।
इस मामले में इनका कहना है।।
भोपाल में किराए के मकान में बंगला देशी आतंकवादी पकड़े गए हैं इस मामले में मां, मुख्यमंत्री जी द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी मकान में किराए दार के रूप में ऐसे देशी विदेशी संदिग्ध व्यक्ति न रह सके इसलिए हमने नगर के मकानों में किराए दार के रूप में रहने वाले सभी लोगों की जानकारी मकान मालिकों से मांगी है जिन मकानों में किराए दार रह रहे हैं उनकी पूरी जानकारी फोटो सहित पुलिस को तीन दिन के भीतर उपलब्ध कराये ऐसा न करने पर मकान मालिकों के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी हमारी पुलिस टीम घर घर जाकर किराए दारो का पता कर रही है ।
-मांगीलाल भाटी थाना प्रभारी सांची ।
नगर में जो भी भवन निर्माण होते हैं उन्हें अनुमति लेनी होती है तथा जो सरकारी भूमि पर मकान निर्माण करते हैं हम उन्हें नोटिस देते हैं तथा उस पर पेनाल्टी लगाकर वह संपत्ति कर सहित अन्य कर जमा करवा कर उस भवन का हमारे कार्यालय में पंजीकृत करते हैं तथा मकानों में रहने वाले किराए दारो की जानकारी पुलिस के पास रहती है आर डी शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नप सांची