प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो के पहले चरण का शुभारंभ कर दिया है. पीएम मोदी ने कोलकाता से वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाई. आगरा मेट्रो अपने तय समय से 9 महीने पहले ही पटरी पर दौड़ने लगी है. 7 दिसंबर, 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने आगरा मेट्रो का शिलान्यास किया था. इस मेट्रो लाइन को 32 महीने में तैयार किया जाना था, लेकिन यह 23 महीने में ही बनकर तैयार हो गया. इस मौके पर ताज महल मेट्रो स्टेशन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मेट्रो के पहले कॉरिडोर में छह स्टेशन हैं, जिसमें तीन एलिवेटेड और तीन अंडरग्राउंड स्टेशन हैं. पहले फेस में ट्रेन ताज पूर्वी गेट से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक चलेगी, जिसकी दूरी करीब 6 किमी है. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक और राजनैतिक लोग तथा स्कूली बच्चे शामिल हुए. सभी छह मेट्रो स्टेशनों पर सजावट भी की गई थी.
ताजमहल, आगरा फोर्ट और मनकामेश्वर में ठहराव
मेट्रो के पहले कॉरिडोर की शुरूआत आज हो गई. आम लोग 7 मार्च से मेट्रो से सफर का आनंद उठा सकते हैं. इस दौरान लोग ताजमहल, आगरा फोर्ट, मनकामेश्वर महादेव मंदिर, जामा मस्जिद, जाने के लिए मेट्रो की सवारी कर सकेंगे. स्टेशनों के नाम ताजमहल ईस्ट, कैप्टन शुभम गुप्ता, फतेहाबाद रोड़, ताजमहल और मनकामेश्वर होंगे. मेट्रो के चलने का समय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक होगा. मेट्रो स्टेशनों को बृज की थीम के अनुसार पेंटिग्स से सजाया गया है, जिसमें भारतीय संस्कृति, उत्सव और स्थानीय मंदिरों की झलक होगी.
कितना होगा किराया?
आगरा मेट्रो में 1 किलोमीटर के सफर के लिए आपको 10 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि 1 से 2 किलोमीटर तक के सफर के लिए 15 रुपये और दो से छह किलोमीटर तक के लिए 20 रुपये चार्ज किए जाएंगे. यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों पर केवल 20 मिनट तक ठहरने की ही अनुमति होगी. आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के दोनों कॉरिडोर की लंबाई लगभग 29.4 किलोमीटर है. पहला कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक लगभग 13.7 किमी होगा जिसकी शुरुआत हो चुकी है. इसमें कुल 6 मेट्रो स्टेशन हैं.