Let’s travel together.

आगरा मेट्रो की हुई शुरुआत, जानें कितना होगा किराया और कितने होंगें स्टेशन?

0 24

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो के पहले चरण का शुभारंभ कर दिया है. पीएम मोदी ने कोलकाता से वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाई. आगरा मेट्रो अपने तय समय से 9 महीने पहले ही पटरी पर दौड़ने लगी है. 7 दिसंबर, 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने आगरा मेट्रो का शिलान्यास किया था. इस मेट्रो लाइन को 32 महीने में तैयार किया जाना था, लेकिन यह 23 महीने में ही बनकर तैयार हो गया. इस मौके पर ताज महल मेट्रो स्टेशन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मेट्रो के पहले कॉरिडोर में छह स्टेशन हैं, जिसमें तीन एलिवेटेड और तीन अंडरग्राउंड स्टेशन हैं. पहले फेस में ट्रेन ताज पूर्वी गेट से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक चलेगी, जिसकी दूरी करीब 6 किमी है. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक और राजनैतिक लोग तथा स्कूली बच्चे शामिल हुए. सभी छह मेट्रो स्टेशनों पर सजावट भी की गई थी.

ताजमहल, आगरा फोर्ट और मनकामेश्वर में ठहराव

मेट्रो के पहले कॉरिडोर की शुरूआत आज हो गई. आम लोग 7 मार्च से मेट्रो से सफर का आनंद उठा सकते हैं. इस दौरान लोग ताजमहल, आगरा फोर्ट, मनकामेश्वर महादेव मंदिर, जामा मस्जिद, जाने के लिए मेट्रो की सवारी कर सकेंगे. स्टेशनों के नाम ताजमहल ईस्ट, कैप्टन शुभम गुप्ता, फतेहाबाद रोड़, ताजमहल और मनकामेश्वर होंगे. मेट्रो के चलने का समय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक होगा. मेट्रो स्टेशनों को बृज की थीम के अनुसार पेंटिग्स से सजाया गया है, जिसमें भारतीय संस्कृति, उत्सव और स्थानीय मंदिरों की झलक होगी.

कितना होगा किराया?

आगरा मेट्रो में 1 किलोमीटर के सफर के लिए आपको 10 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि 1 से 2 किलोमीटर तक के सफर के लिए 15 रुपये और दो से छह किलोमीटर तक के लिए 20 रुपये चार्ज किए जाएंगे. यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों पर केवल 20 मिनट तक ठहरने की ही अनुमति होगी. आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के दोनों कॉरिडोर की लंबाई लगभग 29.4 किलोमीटर है. पहला कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक लगभग 13.7 किमी होगा जिसकी शुरुआत हो चुकी है. इसमें कुल 6 मेट्रो स्टेशन हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811