इंदौर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की है। किसे, कहां केंद्र मिला है यह स्लिप के माध्य से ही पता चल पाएगा। वहीं परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज की है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद इसे डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार सीयूईटी पीजी 2024 सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in से चेक कर सकते हैं।
वहीं बता दें कि इसके साथ ही सीयूईटी पीजी 2024 सिटी स्लिप से उम्मीदवार को उस शहर के बारे में जानकारी मिल सकेगी जो उन्हें सीयूईटी पीजी परीक्षा केंद्र के रूप में आवंटित की गई है। ये परीक्षाएं 11 से 28 मार्च तक होगी। जिसके लिए ए़डमिड कार्ड कल यानी 7 मार्च को जारी कर दिए जाएंगे। जिसके माध्य से उम्मीदवार अपना नाम, आवेदन संख्या, अभिभावक का नाम, लिंग, श्रेणी और परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।