मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर सलामतपुर रेलवे ओवरब्रिज पर दो कारों की आमने-सामने भिंडत हो गई। इस हादसे में दोनों कारों में बैठे चार व्यक्ति घायल हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर से विदिशा की ओर जा रही कर क्रमांक एमपी 11 सीसी 7480 में जानकी प्रसाद शर्मा पत्नी सुचिता शर्मा के साथ विदिशा जा रहे थे दूसरी ओर विदिशा से भोपाल की ओर जा रही कार्यक्रम एमपी 04 सीएल 0792 से रविंद्र कुमार पिता धन्नालाल जैन निवासी विदिशा और मजीद खान पिता आशिक खान निवासी विदिशा सवार थे यह भोपाल जा रहे थे जैसे ही सलामतपुर रेलवे ओवर ब्रिज पर पहुंचे तो दोनों कारों की आमने-सामने भिंडत हो गई। हादसे में जानकी प्रसाद उनकी पत्नी को गंभीर चोट आई। डायल 100 से सांची अस्पताल घायलों को ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा रेफर कर दिया गया।
बता दे की भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है 3 महीने के अंदर 30 दुर्घटनाएं हो चुकी है जिनमें से छह लोगों की मौत हो गई है तो 35 लोग घायल हो गए हैं। आगर रोड को फोर लाइन में तब्दील नहीं किया गया तो आने वाले समय में और दुर्घटनाओं में इजाफा होगा क्योंकि भोपाल से विदिशा होते हुए सागर तक रोड पर ट्रैफिक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसका खामिया राहगीरो और आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।