Let’s travel together.

एक साल पहले स्वास्थ्य मंत्री ने किया था भूमिपूजन,अभी तक नही हुआ सड़क निर्माण शुरु

0 113

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांव सेमरा बनखेड़ी मार्ग का क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने भोपाल विदिशा हाईवे 18 से ग्राम सेमरा होते हुए बनखेड़ी तक लगभग 4.50 किलोमीटर मार्ग का 475.86 लाख रुपए से इस सड़क का निर्माण करने का उद्घाटन फरवरी 2023 किया था। 2023 में बारिश से पहले सागर कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। बारिश जाने के कारण ठेकेदार ने काम बंद कर दिया था। इसके बाद आज तक ठेकेदार ने इस तरफ मुड़कर भी नहीं देखा। बारिश से पहले पुलियों का निर्माण कर दिया गया था। बारिश बीते 8 महीने हो गए हैं। अभी तक ठेकेदार ने रोड पर कार्य प्रारंभ नहीं किया है। पूरी बारिश रोड बनाने में काम आने वाला सामान रखा रहा, मगर बारिश के बीत जाने के बाद ठेकेदार अपना पूरा सामान उठा कर ले गया। इस रोड के बन जाने से 10 गांव के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। 10 गांव के ग्रामीण कई सालों से इस रोड के बनने का इंतजार कर रहे थे।
बता दें कि भोपाल विदिशा हाईवे 18 से बनखेड़ी 4.50 किलोमीटर की सड़क 2016 से आज तक सुकृति के बाद भी अधूरी पड़ी हुई थी। जो पुलिया बनी थी वह क्षतिग्रस्त हो गई थी लोग यहां से जान जोखिम में डालकर निकलते थे कभी भी कोई भारी वाहन निकला तो बड़ा हादसा हो सकता था इस रास्ते से लगभग 10 गांव के ग्रामीणों का आना जाना रहता है कभी भी कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था बारिश के समय में ग्रामीणों को इस रास्ते से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता रहा था बारिश के 4 महीने के लिए इन गांव के ग्रामीण खाने-पीने का इंतजाम कर कर रखते हैं क्योंकि 4 महीने के लिए रास्ता बंद हो जाता था ऐसे में गर्भवती महिलाओं एवं बीमार लोगों के लिए भी मुश्किल खड़ी हो जाती थी लोगों को पलंग पर रखकर अस्पताल तक ले जाना पड़ता था
फरवरी 2023 में जब रोड का क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने उद्घाटन किया तो सभी गांव के ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल गए थे क्योंकि कई सालों की तमन्ना गांव वालों की पूरी हो रहीथी मगर ठेकेदार द्वारा रोड पर अब कार्य नहीं किया जा रहा है जिससे ग्रामीण खासे परेशान हो रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि इतना सालों के बाद तो रोड बनने का कार्य शुरू हुआ था।
साइट इजीनियर अंकित वर्मा ने बताया कि सेमरा रोड और बरजोरपुर से लेकर करेया तक का रोड सागर कंस्ट्रक्शन ने एक ही नाम से ठेका लिया है मगर बरजोरपुर से लेकर करैया तक के सड़क पर गौरी शंकर भार्गव द्वारा स्टे लिया गया है क्योंकि रोड में 53 डेसिमल की जमीन गौरीशंकर भार्गव की आ रही है इसलिए रोड का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है कुछ दोनों में स्टे हट जाएगा तो कार्य चालू कर देंगे। अगर स्टे में कार्य प्रारंभ किया तो हमारी पेमेंट रुक जाएगी। गौरी शंकर भार्गव का कहना है कि मुझे या तो मुआवजा दे या मेरी जगह छोड़कर रोड बनाएं।

8 महीने से ज्यादा समय हो गया ठेकेदार ने रोड पर अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया है मैंने कई बार फोन लगाकर कहा कि रोड पर काम चालू कर दो ठेकेदार कहता कि बस दो-चार दिन में कार्य प्रारंभ कर देंगे मगर अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया।
सेमरा सरपंच भानु लोधी

कुछ ही दिनों में रोड से स्टे हट जाएगा तो कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। अगर स्ट के बावजूद हम लोगों ने रोड पर काम किया तो पेमेंट मिलने में समस्या आएगी इसलिए रोड पर काम रोक रखा है।
साइट इंजीनियर अंकित वर्मा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811