मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांव सेमरा बनखेड़ी मार्ग का क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने भोपाल विदिशा हाईवे 18 से ग्राम सेमरा होते हुए बनखेड़ी तक लगभग 4.50 किलोमीटर मार्ग का 475.86 लाख रुपए से इस सड़क का निर्माण करने का उद्घाटन फरवरी 2023 किया था। 2023 में बारिश से पहले सागर कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। बारिश जाने के कारण ठेकेदार ने काम बंद कर दिया था। इसके बाद आज तक ठेकेदार ने इस तरफ मुड़कर भी नहीं देखा। बारिश से पहले पुलियों का निर्माण कर दिया गया था। बारिश बीते 8 महीने हो गए हैं। अभी तक ठेकेदार ने रोड पर कार्य प्रारंभ नहीं किया है। पूरी बारिश रोड बनाने में काम आने वाला सामान रखा रहा, मगर बारिश के बीत जाने के बाद ठेकेदार अपना पूरा सामान उठा कर ले गया। इस रोड के बन जाने से 10 गांव के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। 10 गांव के ग्रामीण कई सालों से इस रोड के बनने का इंतजार कर रहे थे।
बता दें कि भोपाल विदिशा हाईवे 18 से बनखेड़ी 4.50 किलोमीटर की सड़क 2016 से आज तक सुकृति के बाद भी अधूरी पड़ी हुई थी। जो पुलिया बनी थी वह क्षतिग्रस्त हो गई थी लोग यहां से जान जोखिम में डालकर निकलते थे कभी भी कोई भारी वाहन निकला तो बड़ा हादसा हो सकता था इस रास्ते से लगभग 10 गांव के ग्रामीणों का आना जाना रहता है कभी भी कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था बारिश के समय में ग्रामीणों को इस रास्ते से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता रहा था बारिश के 4 महीने के लिए इन गांव के ग्रामीण खाने-पीने का इंतजाम कर कर रखते हैं क्योंकि 4 महीने के लिए रास्ता बंद हो जाता था ऐसे में गर्भवती महिलाओं एवं बीमार लोगों के लिए भी मुश्किल खड़ी हो जाती थी लोगों को पलंग पर रखकर अस्पताल तक ले जाना पड़ता था
फरवरी 2023 में जब रोड का क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने उद्घाटन किया तो सभी गांव के ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल गए थे क्योंकि कई सालों की तमन्ना गांव वालों की पूरी हो रहीथी मगर ठेकेदार द्वारा रोड पर अब कार्य नहीं किया जा रहा है जिससे ग्रामीण खासे परेशान हो रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि इतना सालों के बाद तो रोड बनने का कार्य शुरू हुआ था।
साइट इजीनियर अंकित वर्मा ने बताया कि सेमरा रोड और बरजोरपुर से लेकर करेया तक का रोड सागर कंस्ट्रक्शन ने एक ही नाम से ठेका लिया है मगर बरजोरपुर से लेकर करैया तक के सड़क पर गौरी शंकर भार्गव द्वारा स्टे लिया गया है क्योंकि रोड में 53 डेसिमल की जमीन गौरीशंकर भार्गव की आ रही है इसलिए रोड का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है कुछ दोनों में स्टे हट जाएगा तो कार्य चालू कर देंगे। अगर स्टे में कार्य प्रारंभ किया तो हमारी पेमेंट रुक जाएगी। गौरी शंकर भार्गव का कहना है कि मुझे या तो मुआवजा दे या मेरी जगह छोड़कर रोड बनाएं।
8 महीने से ज्यादा समय हो गया ठेकेदार ने रोड पर अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया है मैंने कई बार फोन लगाकर कहा कि रोड पर काम चालू कर दो ठेकेदार कहता कि बस दो-चार दिन में कार्य प्रारंभ कर देंगे मगर अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया।
सेमरा सरपंच भानु लोधी
कुछ ही दिनों में रोड से स्टे हट जाएगा तो कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। अगर स्ट के बावजूद हम लोगों ने रोड पर काम किया तो पेमेंट मिलने में समस्या आएगी इसलिए रोड पर काम रोक रखा है।
साइट इंजीनियर अंकित वर्मा