Let’s travel together.
Ad

एक्शन‌ मूड में राज्यमंत्री पटेल,रात 2 बजे मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने पकड़े रेत से भरे 4 डंपर

0 1,235

थाने में खड़े कराएं डंफर खनिज विभाग ने की कार्यवाही

 यशवंत सराठे बरेली रायसेन

नर्मदा तटीय रेत घाटों पर रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। रेत माफिया प्रशासन को चुनौती देते हुए बड़ी तादात में रेत के अवैध वाहनों को गांवों की सीमा से निकाल रहे है। क्षैत्र से लगातार मंत्री को‌ अबैध रेत की शिकायत पहुंच रही है । वही मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल अवैध रेत उत्खनन को लेकर सख्त तेवरों में नजर आ रहे हैं ।

राज्यमंत्री गुरुवार को उदयपुरा विधानसभा के प्रवास पर रहे । इस दौरान देर रात लगभग 2:30 बजे शादी समारोह अलीगंज से लौटते वक्त नयागांव रेत नाके के पास सड़क से निकल रहे रेत से भरे 4 डंपरों को राज्यमंत्री ने रोक कर पूछताछ की इसके बाद बरेली प्रशासनिक अमले को तत्काल मौके पर बुलाकर स्वयं मंत्री बरेली थाने डंपरों का लेकर थाने आए और पुलिस अभिरक्षा में खडे कराएं और नियम अनुसार आगामी कार्रवाई को लेकर खनिज विभाग को निर्देशित किया ।

इसके बाद जिला खनिज अधिकारी आरके कैथल बरेली पहुंचे और डंपरों पर कार्यवाही की कैथल ने बताया कि एक डंफर की सतरावन खदान की रॉयल्टी और सीहोर जिले की अंतर्गत आने वाली रेत खदान की तीन डंपरों की रॉयल्टी मिली है चारों डंपर में अधिक मात्रा में रेट मिला है डंपरों पर अभी ओवरलोडिंग की कार्रवाई कर प्रकरण बनाया गया ।

पूर्व में अधिकारियों को मंत्री ने दी थी हिदायत

आपको बता दें मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री श्री पटेल पूर्व में भी अवैध रेत उत्खनन को लेकर खुले मंच से बोल चुके हैं कि प्रशासन का अधिकारी अवैध खनन पूर्णता बंद का करने को लेकर कार्यवाही करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811