Let’s travel together.

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर FIR दर्ज, मेडिकल स्टोर संचालक से एक करोड़ रुपए मांगने का आरोप..

0 40

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर मामला दर्ज हुआ है। आपको बता दें कि विधायक पर मेडिकल स्टोर संचालक से एक करोड़ रुपए मांगने का आरोप है। गुरुवार को पुलिस ने सैलाना थाने में विधायक डोडियार के खिलाफ वसूली समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।उल्लेखनीय है की सैलाना से जयस समर्थित बाप पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार की बाजना के मेडिकल स्टोर संचालक तपन राय ने शिकायत की थी और एक करोड़ रुपए मांगने और क्षेत्र में काम करने  को लेकर धमकाया गया था। जिसको लेकर एसपी  को शिकायत की गई थी। यहां एसपी ने सैलाना एसडीओपी को मामले की  जांच कर रिपोर्ट सौंपी  थी। जिसके बाद सैलाना थाना पुलिस ने इस मामले में विधायक और उसके विधायक प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इसके साथ एसपी ने कहा है कि सैलाना विधायक के खिलाफ अन्य व्यापारी भी लगातार शिकायत कर रहे थे। अगर कोई इस मामले को लेकर  खुलकर सामने आता है या लिखित में शिकायत करता है तो उनकी तरफ से भी आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एसपी ने बताया की एक वॉइस रिकॉर्डिंग भी चल रही है उसको लेकर भी जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि यह एक गैर जमानती धारा है और इसमें 10 साल तक की सजा है। इस मामले में जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

जानिए क्या था पूरा मामला

दरअसल रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा से विधायक कमलेश्वर डोडियार 23 फरवरी शुक्रवार को बाजना में एक मेडिकल स्टोर संचालक के यहां पहुंचे और कार्रवाई के लिए अधिकारियों को बुलाया। विधायक का कहना है कि वहां इसलिए गए थे क्योंकि वहां पर अवेध काम होते हैं। बिना किसी डिग्री के डॉक्टर इलाज कर रहा था। उसके पास कोई भी डिग्री नहीं है। ऐसे गलत काम करने वालों को मेरे क्षेत्र में नहीं रहने दूंगा। मेडिकल स्टोर संचालक तपन राय का कहना है कि विधायक ने एक करोड़ रुपए मांगे है। विधायक का यह भी कहना है कि आने वाले समय में उनके विधानसभा क्षेत्र में जितने भी बंगाली डॉक्टर या अन्य डॉक्टर है जो गलत तरीके से इलाज कर रहे हैं उनके विरुद्ध वह कार्रवाई करवाएंगे।

वीडियो जारी कर डॉक्टर ने लगाया था आरोप

विवादो में घिरे विधायक से जुड़ी सबसे दिलचस्प बात यह है की बाजना में जिस डॉक्टर तपन के यहां कमलेश्वर डोडियार गए थे। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि विधायक डोडियार ने उन्हें 19 तारीख को उनके बंगले पर बुलाया था। वह अपने अंकल को भी साथ लेकर गए थे। परंतु उन्होंने वहां पर उनको बाहर खड़ा करवा दिया। मेरी तलाशी लेकर मोबाइल आदि बाहर रखवा दिए थे। इसके पश्चात मेरी डिग्री और मेडिकल स्टोर आदि के बारे में बातचीत की। मैंने बताया कि मैं फार्मासिस्ट हूं तथा मेरे पास उसका सर्टिफिकेट है तो उन्होंने मुझसे पूछा कितना कर सकते हो और इशारे में मुझे कुछ मांग की। बाद में बोला कि यदि एक करोड़ रुपए दोगे तो तुम्हें यहां पर रहने दूंगा। इसके बाद शुक्रवार को विधायक मेरे क्लीनिक और मेडिकल पर आए लगभग 3 घंटे तक यहां पर बैठे रहे। उन्होंने बोला कि तूमने मेरे प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर जिसको मैंने भेजा था उससे भी बात नहीं करी। अब तो तुझे जेल भेज कर रहूंगा।

डॉक्टर तपन राय का कहना था कि जाते-जाते भी उन्होंने बोला इसमें कुछ रिवर्स हो सकता है बता कितना दे सकता है। विवादो में घिरे विधायक कमलेश्वर डोडियार से जब इस मामले में पूछा तो उनका कहना था कि बहुत ही अवैध तरीके से डॉक्टर यहां पर काम कर रहे हैं और उनको रोकना जरूरी है। मैं बजाना और अन्य क्षेत्र के सभी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करवाऊंगा और इसलिए वहां पर गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने वरिष्ठ पत्रकार  अनुराग उपाध्याय की माता जी को अर्पित की श्रद्धांजलि     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने स्व. शिवम गोस्वामी को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को बंधाया ढाढ़स     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने माँ पीताम्बरा के दर्शन कर प्रदेशवासियों के कल्याण की प्रार्थना की     |     डकैती के बाद बेखौफ बदमाश बोले अब संजय बेचैन और टीआई तीन दिन के हैं     |     1857 की क्रांति के योद्धा तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर हुआ व्याख्यान का आयोजन     |     न्यायाधीशों के लिए 40 घंटे मिडिएशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ     |     पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं के विरुद्ध हिंसा से नाराज लोगों ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग     |     हमारा संविधान सभी नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता और न्याय प्रदान करता है- राज्यपाल श्री पटेल     |     पचास लाख की अधिक लागत से होगा हिंगलाज रोड़ का कायाकल्प     |     बारात की कार पेड़ से टकराई, दूल्हा समेत तीन घायल,मची चीख पुकार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811