Let’s travel together.

सात दिवसीय विज्ञान मेले का सफल समापन

0 95

 

इंदौर।  महाराजा रंजीत सिंह कॉलेज ऑफ ऑफ प्रोफेशनल साइंसेज, इंदौर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सात दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया । विज्ञान मेले के अंतिम दिन के समापन कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. राम श्रीवास्तव कॉलेज के अध्यक्ष, डॉ. आनंद निघोजकर प्राचार्य, अतिथि डॉ अस्मिता शर्मा वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, डॉ. दीपक शर्मा कार्यक्रम समन्वयक, डॉ मनोज जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

विज्ञान मेला, राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद (एनसीएसटीसी), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, नई दिल्ली तथा मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा था।
अतिथि स्वागत प्राचार्य डॉ.आनंद निघोजकर तथा सात दिवसीय रिपोर्ट की प्रस्तुति डॉ. दीपक शर्मा द्वारा दी गई। अतिथि डॉ.अस्मिता शर्मा के द्वारा विकसित भारत में भारतीय विज्ञानिको का योगदान विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण किया गया।

पावरप्वाइंट प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता सुरभि जैन ने प्रथम ,अनमोल दशहरे द्वितीय और दीपक लोढ़ा को तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक प्रोफेसर उदय करे माता गुजरी कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज इंदौर थे ।
विज्ञान विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जुजर बागलीवाल को प्रथम स्थान, सौम्या जैन को द्वितीय और प्रांजल वर्मा एवम अमतुल्लाह मुनावर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस प्रतियोगता के निर्णायक श्री गौरव जैन मेडिकैप्स इंटरनेशनल स्कूल थे।


विज्ञान विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान रोहित वर्मा द्वितीय स्थान नारायण द्वेवधी और तृतीय स्थान साक्षी सचदेव को मिला । इस प्रतियोगिता की निर्णय डॉ.साधना निघोज्कर माता गुजरी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के द्वारा किया गया ।
कार्यशील मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियांशु उमरिया और आयुष परमार ,द्वितीय स्थान ओमकार धूमलदार ,साक्षी सचदेव और शिवानी मंडलोई तथा तृतीय स्थान समृद्धि शर्मा ने प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता के निर्णायक dr. प्रदीप पुरे एमआरएससीपी के द्वारा की गई ।
ऑनसाइट वेबसाइट डेवलपमेंट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्ष सोलंकी , द्वितीय स्थान मुस्कान जोशी तृतीय स्थान संयुक्त सरकार को मिला ।प्रतियोगिता का निर्णय प्रो. दीपिका राय , स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस, डीएवीवी द्वारा ने किया।
पहेली प्रतियोगिता में पहले स्थान नारायण द्विवेदी, द्वितीय स्थान अमित शुक्ला और तृतीय स्थान निखिल गवांकर को मिला। प्रतियोगिता का निर्णय डॉ.अस्मिता शर्मा ने किया।

प्रतियोगिता के विजेता को नगद पुरस्कार रुपए 8000/- राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद (एनसीएसटीसी), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, नई दिल्ली तथा मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल के सहयोग से दिया गया तथा सभी प्रतियोगिताओं में पृथक पृथक रूप से 10-10 विद्यार्थियों को महाविद्यालय की ओर से सांत्वना पुरस्कार दिये गये । सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम में डॉ. शीतल भसीन, डॉ. पुष्पेंद्र दुबे, डॉ. मितेश चौधरी , डॉ. प्रवीण शर्मा , डॉ. गीता शूरी, डॉ नीलेश मंडलोई, प्रो. शिफा गोयल ,प्रो. शैलेश हिरवे, प्रो. सीमा शिंत्र, प्रो.विनोद यादव, प्रो. महिमा शर्मा, प्रो. रिचा जोशी, प्रो . प्रभुता दुबे सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे । संचालन प्रो. दीपांशु पाण्डेय तथा आभार डॉ. लाल कुमार चंदेल ने व्यक्त किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     आदि तीर्थंकर भगवान आदिनाथ स्वामी का जन्म कल्याणकभक्ति भाव से मनाया     |     किसानों के लिए बिफरे विधायक सुदेश राय, बोले दादागिरी करने आए हो…     |     चंबल जैसा टिकाऊ जज्बा और कहीं नहीं दिखता …. -अरुण पटेल     |     तुझसे नाराज़ नही ज़िंदगी से हैरान हूं मैं गीत का अंतिम स्टेस्ट लगाकर लगाया मौत को गले     |     बिजली बिलो की सख्ती से बसूली; सेमरा में बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने  उपभोक्ताओं के  55 कनेक्शन काटे     |     महिलाओं ने शीतला सप्तमी पर व्रत रखकर की पूजा अर्चना     |     मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार, अपराधियों को पनाह दे रही सरकार: विभा पटेल     |     पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय डॉ. देवेंद्र प्रधान को उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्रद्धांजलि अर्पित की     |     अब भारत सीमा पार जाकर भी आतंकवाद का सफाया करता है- राजेंद्र शुक्ल उपमुख्यमंत्री     |     राजा भोज महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव का  आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811