रिपोर्ट धीरज जॉनसन,दमोह
दमोह शहर का एकमात्र जिला अस्पताल अपनी कारगुजारियों और उसे ढांपने के कारण अक्सर चर्चा में बना रहता है,पर सुधार परिलक्षित नहीं होता है।
जिला अस्पताल के परिसर में बुधवार सुबह लगभग 10:48 पर भी एक श्वान कचरा इकट्ठा करने वाले कंटेनर में भोजन तलाशता दिखाई दिया जिसमें आई वी सेट और डिस्पोजल फ्रेंज के बैग,ग्लव्स,सेनेटरी पैड, मास्क,मानव रक्त के कपड़े, मेडिसिन के स्टिप और पीले रंग का प्लास्टिक बैग जिसमें वेस्ट मटेरियल भरा जाता है एवं खाने की सामग्री थी।
इस परिसर में आवारा कुत्तों के घूमते रहने का मामला पूर्व में भी सामने आया था जो मरीज और उनके परिजनों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते है परंतु इन्हें यहां से हटाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया गया और अब ये प्रदूषित और संक्रमित वस्तुओं को भोजन के रूप में ग्रहण कर रहे है जो व्याधि उत्पन्न हो सकती है और दूसरों के लिए घातक भी हो सकता है।
आश्चर्य यह है कि यहां के वेस्ट मटेरियल को बाहर भेजने के लिए किसी एजेंसी से अनुबंध होने के बाद भी अक्सर ऐसी लापरवाही देखी जाती है इसके बावजूद भी यहां का प्रबंधन आंख बंद किए हुए है।