किसान सम्मान निधि योजना के तहत 15वीं किश्त जारी,प्रधानमंत्री यवतमाल महाराष्ट्र से ट्रान्फर करेंगे किश्त
नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 15वीं किश्त जारी कर दी है। यानी आज किसानों के खाते में 2000 रुपये रात तक ट्रांसफर हो जाएंगे। देश के 8 करोड़ किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14 किस्त अब तक किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है। प्रधान मंत्री आज 28 फ़रवरी को सुबह 12 :00 बजे यवतमाल, महाराष्ट्र से पीएम किसान योजना की 15 वीं क़िस्त जारी करेंगे।
पीएम किसान योजना के तहत हर किसान को साल में 6000 रुपये मोदी सरकार देती है। ये राशि किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है। किसानों को तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये हर साल दिए जाते हैं।