Let’s travel together.

तीन मार्च को होने वाली सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा हुई निरस्त

0 347

सहायक प्राध्यापक भर्ती निरस्त कर अतिथि विद्वानों का करे भविष्य सुरक्षित करे सरकार:- महासंघ

डॉ.अनिल जैन भोपाल

सूबे के सरकारी महाविद्यालयों में तीन तारीख़ होने वाली सहायक प्राध्यापक,ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी की भर्ती परीक्षा की तारीख़ लोक सेवा आयोग ने स्थगित कर दी है।जारी पत्र क्रमांक 3139 के आधार पर आयोग ने तीन मार्च को होने वाली परीक्षा को स्थगित किया है।साथ ही उल्लेख करते हुए कहा है कि आगामी समय में अलग से इसकी तारीख घोषित की जाएगी।जैसा की विदित हो कि जब से सहायक प्राध्यापक भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है तभी से रिक्त पदों के विरुद्ध सेवा देने वाले महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों ने इसका विरोध किया था साथ ही इसे कोर्ट में ले गए थे।उम्र और आरक्षण को लेकर मामला अभी भी विचाराधीन है।जिसके कारण ये निरस्त किया गया है।अतिथि विद्वान लगातार अपने नियमितीकरण की लड़ाई लड़ रहे हैं।

अतिथि विद्वान महासंघ के मिडिया प्रभारी डॉ आशीष पांडेय ने बताया की ये भर्ती पूरी तरह से विवादित हो गई है साथ ही उम्र में छूट,रोस्टर,अतिथि विद्वानों को 25 प्रतिशत शीट आदि मामला कोर्ट ने लंबित है।डॉ पांडेय ने कहा की पिछली 2017 की विवादित भर्ती से ज्यादा विवादित ये पीएससी सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा है सरकार इसको तत्काल निरस्त कर अतिथि विद्वानों को नियमित करे।
इनका कहना हे-
अतिथि विद्वानों से भाजपा सरकार ने जो वादा किया है उसे पूरा करे एवं अतिथि विद्वानों का भविष्य सुरक्षित कर फिक्स वेतन एवं स्थाई नियुक्ति दे।महापंचायत में शिवराज सिंह चौहान जी एवं मोहन यादव जी इसकी घोषणा भी कर चुके हैं।पीएससी अतिथि विद्वानों का हल नही है।इस भर्ती को निरस्त कर अतिथि विद्वानों के साथ न्याय करे सरकार।
डॉ देवराज सिंह अध्यक्ष अतिथि विद्वान महासंघ

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811