–मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डाक्टर प्रभूराम चौधरी रहे
रायसेन। ज़िले की ग़ैरतगंज तहसील के क़स्बा गढ़ी में शनिवार को संत शिरोमणि रविदास महाराज की 647 वी जयंती हर्ष उल्लास से मनाई गई जाटव अहिरवार समाज द्वारा इन्द्रा कालोनी से जुलूस शुभारंभ हुआ जो ग्राम के मुख्य मार्गों से निकाला गया जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया ग्राम पटेल सैयद साजिद अली के निवास पर हार फूलों से स्वागत किया गया मुख्य कार्यक्रम इन्दिरा कालोनी में हुआ जहां क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर प्रभू राम चौधरी पहुंचें उन्होंने संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

डॉ चौधरी ने कहा कि संतो में संत गुरु शिरोमणि रविदास जी की जयंती पूरे देश और दुनिया में मनाई जा रही है गुरु रविदास महाराज के बताए हुए सही मार्ग पर हम चले संत शिरोमणि ने ऊंच नीच की बातों को खत्म कर सही राह पर चलने की रहा दिखाई है संत जी ने कहा ऐसा चाहू राज मैं जहाँ मिले सबन को अन्न, छोट- बड़ो सब सम बसै, रैदास रहे प्रसन्न। अपने आध्यात्मिक व सामाजिक संदेशों से समाज में व्याप्त कुरितियों को दूर करने वाले, संत गुरु रविदास जी है। कार्यक्रम को संबोधित संभागीय अध्यक्ष डॉ संतोष जाटव, प्रताप जाटव,इमरत लाल जाटव, भैय्या लाल जाटव, खेमचंद चौरसिया, सरपंच मसूद पटेल, मुकेश जाटव, मोहन जाटव, ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल जाटव ने किया स्वागत बृजलाल जाटव ने आभार व्यक्त ख़ुशी लाल जाटव ने किया कार्यक्रम में बीजेपी नेता भागचंद चौरसिया, जनपद सदस्य रिज़वान खां,ग्राम के उपसरपंच बृजेश जाटव, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष रवि चौरसिया, मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष ख़ालिद मंसूरी, हरिनारायण धाकड़,सादी लाल सेन, नितिन माहेश्वरी,सरपंच नन्हेंलाल जाटव, रूप सिंह, छोटे लाल अहिरवार,उत्तम दास,प्रकाश जाटव, संजय जाटव, आनंद जाटव अरुण, राहुल, दिनेश जाटव, बृजमोहन जाटव, देवेन्द्र अहिरवार, विकास नरेंद्र बिल्लू अहिरवार , एवं मोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष युवा मौजूद थे।