Let’s travel together.
Ad

महाराष्ट्र: संभाजी नगर में बवाल, अवैध निर्माण खाली करने गई टीम पर पथराव; 7 पुलिसकर्मी घायल

0 48

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में बुधवार को पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच पथराव हो गया. महानगरपालिका प्रशासन मुकुंदवाड़ी रेलवे स्टेशन के परिसर में बने अवैध निर्माणों को ढहाने गई थी. शिवाजी नगर से जय भवानी नगर और झंडा चौक के बीच में बने अवैध निर्माण को ढहाने प्रशासन की टीम पहुंची हुई थी. स्थानीय लोगों ने मनपा के दस्ते सहित मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया. इससे भगदड़ मच गई. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आंसू गैस भी छोड़ें. पथराव में 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. 2 महिलाएं भी चोटिल हुई हैं.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि औरंगाबाद यानी की संभाजी नगर में सड़क किनारे अवैध निर्माण था. इसके लिए लोगों को स्थानीय प्रशासन ने नोटिस भी दिया था. इलाके में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन विभागीय लोग जब जेसीबी लेकर ध्वस्तीकरण के लिए पहुंचे तो स्थानीय लोग वहां विरोध करने लगे. हाथों में लाल झंडा लेकर विरोध के साथ पथराव करने लगे. इससे वहां भगदड़ मच गई. कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत

बता दें कि कुछ दिनों से मुकुंदवाड़ी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अवैध कारोबार बढ़ने के कारण छत्रपति संभाजी नगर शहर के लोगों ने प्रशासन से शिकायत की थी. प्रशासन की टीम को इस इलाके में कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण देखने को मिला था. नगर निगम की ओर से इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के साथ ही कार्रवाई करने के लिए अभियान भी चलाना पड़ा था.

स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम और पुलिस पर पथराव कर दिया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े. प्रदर्शन करने वाली भीड़ को पुलिस ने वहां से खदेड़ दिया. अब सेना को लगाया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811