देवेन्द्र तिवारी सांची रायसेन
विदिशा रोड़ पर स्थित कमापार बाउडी मंदिर परिसर में गुरुवार रात साढ़े आठ बजे उस समय प्रहलाद सिंह की हत्या कर दी गई थी जब वह आरती में शामिल होने पहुंचा था तथा उसे मंदिर से बाहर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर अज्ञात आरोपी फरार हो गए थे ।तब से अब तक पुलिस लगातार संदेहियों से पूछताछ कर रही है तथा अब कुछ विदिशा के लोगों को भी थाने में पूछताछ के लिए बैठाया गया है । हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ आरोपियों तक पहुंच पाने में सफल नहीं हो सके।
जानकारी के अनुसार नगर से दो किमी दूर स्थित विदिशा रोड़ पर कमापार बाउडी मंदिर पर गुरुवार रात साढ़े आठ बजे एक 40 वर्षीय प्रहलाद सिंह जो प्रापर्टी डीलर का काम करता था आरती में शामिल होने पहुंचा था तथा उसे आरती में से बाहर बुला कर मंदिर परिसर में अज्ञात आरोपियों ने गोली मारकर जघन्य हत्या कर दी थी जिससे गोली की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रहलाद को विदिशा अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया था तब पुलिस ने मृतक का पीएम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया था तथा परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया ।तब से ही पुलिस ने घटना स्थल बारीकी से निरीक्षण किया एवं दूसरे दिन एसडीओपी पुलिस ने भी घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए थे तथा थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी के नेतृत्व में चार टीमें गठित कर आरोपियों को शिकंजे में कसने की कवायद शुरू कर दी थी पुलिस ने आसपास क्षेत्र के लोगों को संदेह के आधार पर थाने में बिठाया गया एवं पूछताछ की गई तथा पुलिस हर पहलू पर जांच में जुटी हुई है । जिससे संदेह के आधार पर बिठाये गये लोगों के परिवार को परेशानी उठानी पड़ी हालांकि बेठाये गये लोगों को पुछताछ कर छोड़ दिया गया है जबकि कुछ लोग अभी भी बैठे हुए है । अब पूछताछ के आधार पर पुलिस विदिशा के लोग जो मृतक के संपर्क में रहे उन तक पहुंच गई एवं विदिशा से उन्हें बुला कर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है पुलिस हर पहलू पर संदेहियों से पूछताछ कर रही है बावजूद इसके पुलिस के हाथ अभी भी मुख्य आरोपियों तक नहीं पहुंच पाए हैं इस जांच में पुलिस के अन्य अधिकारी भी जुटे हुए हैं । इस हत्याकांड को गुजरे तीन दिन बीत चुके हैं अज्ञात आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं । इस मामले में थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी ने बताया कि हमें वरिष्ठ अधिकारियों के लगातार दिशा निर्देश प्राप्त हो रहे हैं।हम जांच के आधार पर संदेहियों से पूछताछ कर रहे हैं तथा उनके बयान लेकर कुछ को छोड़ दिया गया है तथा कुछ से पूछताछ की जा रही है हमारी जांच आगे बढ़ रही है हमने संदेह के आधार पर कुछ विदिशा के लोगों से भी पूछताछ शुरू की है हम बहुत जल्दी इस मामले में सफलता प्राप्त कर लेंगे तथा मामले का खुलासा कर देंगे ।