बिलखिरिया थाना क्षेत्र में यात्रीबस् -बोरिंग मशीन दुर्घटना के बाद फरार बोरिंग मशीन ड्राइवर ने की आत्महत्या
रायसेन-बोरिंग मशीन के ड्राइवर ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।कल सुबह हुये एक्सीडेंट को लेकर मानसिक रूप से परेशान था। कल सुबह भोपाल से सिलवानी जाते समय बोरिंग मशीन का यात्री बस से एक्सीडेंट हो गया था।एक्सीडेंट के बाद बोरिंग मशीन ड्राइवर तरबर सिंह आदिवासी बोरिंग मशीन छोड़कर फरार हो गया था ।लेकिन रात में सिलवानी पहुँचकर तरवर आदिवासी ने रघुवंशी मंगल भवन में फाँसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।आगामी 18 फ़रवरी को मृतक का लगन फलदान होना था।।मृतक भोपाल बोरिंग मशीन में काम कराने गया था भोपाल से लौटते समय बिलखिरिया के पास एक्सीडेंट हुआ था।इस एक्सीडेंट में एक महिला दुखद मौत हुई थी।मंगल भवन के मालिक की सूचना पर सिलवानी मृतक के शव को उतरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।परिजनों के अनुसार संभवतः हिट एंड रन को लेकर परेशान होकर लगाई होगी मृतक ने फाँसी।कुछ दिनों के बाद मृतक तरवर सिंह की शादी होने बाली थी