रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालु मां की उपासना करने में जुटे हुए हैं इसके लिए जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए सुबह से ही मंदिरों पर पहुंचने लगते हैं इसी को लेकर बुधवार को ग्राम सियरमऊ में नवरात्रि के पावन पर्व पर खैर माता को 651 फिट की चुनरी साईराम समिति एवं समस्त ग्रामवसियों के तत्वाधान में सातवी बार क्षेत्र के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर बसन स्टेंण्ड से भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई लगभग 4 किमी दूरी तय करने में 3 घंटे से अधिक समय लग गया।इसमें सैकड़ों श्रद्धालु तपती सड़क पर नंगे पांव यात्रा में शामिल हुए।
वे माता रानी के जयकारे लगाते हुए हाथों में चुनरी लिए चल रहे थे।। सांईराम समिति एवं समस्त ग्रामवसियों के बैनर तले बुधवार को प्रात: हनुमान मंदिर बस स्टेंण्ड में चुनरी की पूजा अर्चना के बाद चुनरी यात्रा प्रारंभ की गई जिसका हनुमान मंदिर बस स्टेंण्ड से खेडा माता मंदिर पहुंचने तक कई स्थानों पर ग्रामवासियों स्वागत किया गया। वही महिलाओं ने चुनरी की आरती पूजन की गई। महिलाओं ने अपने अपने घरों के सामने कलश सजाए,रंगोली बनाई और पुष्प माता की चुनरी पर अर्पित किये। यात्रा का ग्राम में जगह जगह स्वागत किया गया।