Let’s travel together.

भारत बंद आज: नोएडा में धारा 144 लागू, ट्रैफिक डायवर्ट, इन रास्तों का करे उपयोग

0 21

किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया। गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने आज (16 फरवरी) किसानों के विरोध मार्च और किसान संघ द्वारा घोषित भारत बंद के मद्देनजर जिले भर में सीआरपीसी धारा 144 के तहत प्रतिबंधों की घोषणा की है। पुलिस ने अनधिकृत सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

इस बीच, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई हिस्सों में यातायात प्रतिबंधों और डायवर्जन की घोषणा की है, जिससे वाहनों की धीमी गति और ट्रैफिक जाम हो सकता है। शुक्रवार को किसानों के विरोध मार्च के कारण दिल्ली में भी यातायात जाम हो सकता है।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस (एनटीपी) ने एक्स को जानकारी देते हुए कहा कि 16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियन के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा सभी सीमाओं पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की जाएगी. ग्रेटर नोएडा और गौतमबुद्धनगर से दिल्ली की सीमा। यातायात पुलिस ने कहा कि दिल्ली सीमा से जुड़ने वाले मार्गों पर यातायात का दबाव बढ़ने पर आवश्यकतानुसार यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।

नोएडा यातायात सलाह: मेट्रो लें
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को यातायात असुविधा से बचने के लिए जितना संभव हो सके मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी। इसमें कहा गया है कि ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहनों को सुरक्षित गंतव्यों पर भेजा जाएगा। किसी भी यातायात असुविधा के मामले में, यात्रियों को एनटीपी यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

वैकल्पिक मार्ग

एनटीपी ने आगे कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली तक और परीचौक के माध्यम से सिरसा से सूरजपुर तक मार्ग पर सभी प्रकार के माल वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। इसने यात्रियों को इसके बजाय इन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी:

-130 मीटर रोड से डिपो राउंडअबाउट होते हुए परी चौक की ओर जाने वाले वाहन सुपरटेक राउंडअबाउट, होंडा सीएल चौक से पी-03 राउंडअबाउट, आईएफएस विला राउंडअबाउट होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

-सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाले वाहन एलजी चौराहे से नॉलेज पार्क होते हुए एक्सपोमार्ट चौराहे से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

-परीचौक होते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से जाने वाले वाहन नॉलेज पार्क/एक्सपोमार्ट चौराहे से हिंडन कट/गलगोटिया कट होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

-कासना से परीचौक होते हुए सूरजपुर की ओर जाने वाले वाहन होंडा सीएल चौक से सुपरटेक चौराहा होते हुए 130 मीटर रोड से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

-चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक तक। सेक्टर 15 से संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक होते हुए गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है।

-डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन एलिवेटेड का इस्तेमाल कर फिल्मसिटी फ्लाईओवर, सेक्टर 18 होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

-कालिंदी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.

-यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होते हुए गंतव्य तक जा सकेगा।

-पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होते हुए दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा उतरने के बजाय दादरी, डासना होते हुए गंतव्य को जा सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |     कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811