Let’s travel together.

ओमान में 8 महीने से बंधक बनी छत्तीसगढ़ की दीपिका, वीडियो जारी कर मोदी सरकार से छुड़ाने की लगाई गुहार

0 49

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की एक युवती एक मुस्लिम देश ओमान में फंस गई है, जहां से उसने वीडियो के जरिए छत्तीसगढ़ और भारत सरकार विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है, ओमान से दीपिका जोगी ने खुद ये वीडियो बनाया है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग के भिलाई के खुर्सीपार की रहने वाली महिला रोजगार के लिए केरला की एक प्लेसमेंट कंपनी के जरिए ओमान गई हुई थी, जहां उसे ओमान में होममेड की नौकरी करने के लिए भेजा गया था, जिसके बाद दीपिका वहां जाकर फंस गई। वही दुर्ग पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि 29 वर्षीय दीपिका बतौर हाउस मेड ओमान में नौकरी करने गई हुई है। दीपिका ने जारी विडियो में कहा है कि वह भिलाई शहर की है और ओमान में आकर के फंस गई है। उसने बताया कि अच्छी नौकरी का झांसा देकर झूठ बोलकर यहां लाकर फंसाया गया है। उसने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है। दीपिका ने बताया कि अच्छे नौकरी का झांसा देकर और झूठ बोलकर उसे यहां भेजा गया जिसके बाद वह भारत लौटना चाहती है और जब-जब वह भारत लौटने की बात करती है तब तब उसे मारपीट कर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। आपको बता दे कि दीपिका जोगी भिलाई के खुर्सीपार के रहने वाली है जो कि 30 मई 2023 को ओमान गई थी इसके बाद से वह ओमान में ही काम कर रही है।

वही पति जोगी मुकेश ने बताया कि 30 मई 2023 से दीपिका ओमान में है। हाउस मेड की नौकरी के लिए वह केरल की एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से ओमान भेजी गई थी। उसे खाना बनाने का काम दिलाने के नाम पर खुर्सीपार के मुल्ला मोहम्मद इमरान खान, हैदराबाद निवासी अब्दुल, मस्कट निवासी वैजय के पड़ोसी के यहां खाना बनाने का काम दिलाने के नाम पर दुर्ग से हैदराबाद और हैदराबाद से मस्कट के लिए मई 2023 में भेजा गया। मस्कट एयरपोर्ट से दीपिका को हफीजा के घर जैनब लेकर गई। जैनब भारत के कई लोगों को काम दिलाने के नाम पर पहले भी मस्कट ले जा चुकी है। लोगों के कहने से दीपिका ने जैनब पर भरोसा किया और काम के लिए तैयार हो गई।

ओमान में मुनीर और हफीजा के परिवार में दीपिका खाना बनाने का काम करती है जिसके लिए उसके इंडियन बैंक खाते में हर महीने लगभग 25 हजार रूपये भेजे जाते रहे लेकिन दिसंबर के बाद उसका पारिश्रमिक रोक कर उसे परेशान करते हुए बंधक बना लिया गया है। वह जिस दम्पत्ति के घर काम कर रही उनके 9 बच्चे हैं, जिनके द्वारा लगातार उसे परेशान किया जा रहा है। वही पति मुकेश ने बताया कि वह केटरिंग का काम करता है, उसके लिए तीन लाख जुटा पाना संभव नहीं है। मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।

प्रधानमंत्री और विदेश मंत्रालय से अपील करता हूं कि जल्द से जल्द मेरी पत्नी को भारत लाने में मदद करें। वहीं पति मुकेश के द्वारा एसएसपी रामगोपाल गर्ग से चर्चा कर शीघ्र पहल करने कहा है। केंद्र सरकार व विदेश मंत्रालय को पत्र भेज जल्द दीपिका को वापस लाने का प्रयास किया जाएगा। एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि दीपिका से संबंधित सभी दस्तावेज जो जोगी मुकेश के पास हैं। उससे जानकारी लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के पास आज रिपोर्ट सौंप मार्गदर्शन लिया गया है। दीपिका की वापसी के हर संभव प्रयास होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811