Let’s travel together.

जो सालों से कर रहीं मां सुष्मिता सेन, अब उसी की तैयारी में लग गई हैं उनकी बड़ी बेटी

0 26

सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेनी भी अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने वाली हैं. रेनी भी एक्टिंग की दुनिया में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं. इसके लिए वो अपनी कला को निखारने के लिए तैयारी भी कर रही हैं. ये बातें किसी और ने नहीं बल्कि खुद सुष्मिता सेन ने ही बताई हैं. रविवार को एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने बताया कि रेनी एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस बनेगी. तैयारी चालू है.”

हालांकि रेनी लाइट कैमरा और एक्शन की दुनिया में पहले ही कदम रख चुकी हैं. पिछले साल सुष्मिता सेन की वेब सीरीज़ ताली आई थी. इसमें महामृत्युंजय मंत्र का इस्तेमाल किया गया था, जिसे उनकी बेटी रेनी ने ही अपनी आवाज़ दी है. इससे पहले वो साल 2021 में एक शॉर्ट फिल्म सुट्टाबाज़ी में भी नज़र आ चुकी हैं.

इंडस्ट्री में खुद बनाना चाहती हैं जगह

पिछले साल शॉर्ट फिल्म में काम करने को लेकर रेनी ने कहा था कि वो इंडस्ट्री में अपनी जगह खुद बनाना चाहती हैं. उन्होंने कहा था कि वो अपनी मां की क्लोन नहीं हैं, इसलिए वो उनकी तरह नहीं बनना चाहतीं. रेनी ने कहा था कि हम सभी का व्यक्तित्व अलग होता है और मां ने भी हमें ऐसा ही होना सिखाया है. उस वक्त उन्होंने वोग को दिए इंटरव्यू में बताया था कि जब सुष्मिता को पता चला था कि वो अपने बलबूते पर एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं तो वो बहुत खुश हुईं थीं और उन्हें इस बात पर गर्व हुआ था.

उस वक्त रेनी ने बताया था कि वो फिल्मों में किसी एक जॉनरा में बंध कर काम नहीं करना चाहती हैं. उनका कहना था कि वो एक्शन पैक्ड फिल्में करना चाहता हैं. इसके अलावा वो रोमांटिक, कॉमेडी और थ्रिलर फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं. रेनी ने बताया था कि वो हर तरह के रोल को एक्सप्लोर करना चाहती हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811