Let’s travel together.

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 लड़कियां गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री भी हुई बरामद

0 60

 शहर के गौरीघाट क्षेत्र में स्थित आस्था अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल के एक फ्लैट में मंगलवार रात को पुलिस ने एक सेक्स रैकेट को पकड़ा है। इस ऑपरेशन में चार युवतियां और पांच युवक गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तारों के साथ शराब की बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि रैकेट में बाहरी जिलों की युवतियां शामिल हैं। ये शहर के स्पा सेंटरों में जॉब करती हैं।

शहर के गौरीघाट क्षेत्र में स्थित आस्था अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल के एक फ्लैट में मंगलवार रात को पुलिस ने एक सेक्स रैकेट को पकड़ा है। इस ऑपरेशन में चार युवतियां और पांच युवक गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तारों के साथ शराब की बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई युवतियों में बहुत बड़ा हिस्सा बाहरी जिलों से हैं, जो शहर के स्पा सेंटरों में काम कर रही हैं। इनमें से दो युवतियां शहर की हैं, जो कॉल पर ग्राहकों को बुलाती थीं। ग्राहकों के कहने पर शराब भी मंगवाई जाती थी। पुलिस को संदेश है कि इस रैकेट के संचालन में कई जाने-माने लोग भी जुड़े हैं।

पुलिस की छानबीन
पुलिस ने बताया कि कई नंबर्स की छानबीन के बाद ही यह ऑपरेशन संज्ञान में आया था। मोबाइल नंबरों की जाँच में ग्राहकों के साथी युवक-युवतियों को बरामद किया गया है। पुलिस खंगाल रही है कि इस रैकेट में जुड़े हुए लोगों की पहचान हो सके।

कई लोग शामिल
होटल, ब्यूटी पार्लर, स्पा सेंटर, कैफे के लोगों के इस धंधे में शामिल होने का पता चला है। ग्राहकों को दलाल आवासीय क्षेत्र, फ्लैट या अपार्टमेंट में बुलाया जाता था।पुलिस युवक-युवतियों से बरामद मोबाइल नम्बरों की छानबीन कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि इस रैकेट से कई जाने-माने लोग जुड़े हैं। फ्लैट मालिक से भी पूछताछ की जाएगी।

आरोपियों को भेजा गया जेल
एएसपी के मुताबिक सेक्स रेकेट में पकड़ी गईं आरोपी युवतियों और युवकों को बुधवार दोपहर अदालत में पेश किया गया था, जहां उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जाँच जारी है और विभिन्न स्तरों पर जाने-माने लोगों की छानबीन की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811