Let’s travel together.
Ad

जिला बार एसोसिएशन चुनाव -विनयकांत चतुर्वेदी अध्यक्ष,प्रमोद साहू सचिव निर्वाचित

0 76

निकाला विजयी जुलूस जगह-जगह हुआ हारफूलों से स्वागत मनाया जीत का जश्न

शिवलाल यादव रायसेन

जिला अदालत में वकीलों के मीटिंग हॉल में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित कराए गए। दो जगह पर पोलिंग बूथ बनाए गए। जिसमें सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया कराई गई।कुल 213 अधिवक्ता वोटरों में से 208 ने अपने मतदान का प्रयोग किया।मतगणना के दौरान 5 वोट निरस्त हुए।चुनाव नतीजों की विधिवत घोषणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कैलाश नारायण सक्सेना ने की।बार एसोसिएशन के चुनाव में एक अधिवक्ता मतदाता को चुनाव में प्रत्याशियों को 18 बार मतदान किया।
जिला बार के चुनाव में अध्यक्ष विनयकान्त चतुर्वेदी 64 मतों से और सचिव प्रमोद साहू 244 वोटों से चुनाव जीते ...
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव का मुख्य चुनाव अधिकारी कैलाश नारायण सक्सेना को बनाया गया।वहीं सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेश शुक्ला, प्रदीप शर्मा नियुक्त किए गए थे।वरिष्ठ अभिभाषक विजय कुमार धाकड़ ने चुनाव नतीजों की घोषणा की।मतपत्रों का रंग गुलाबी सफेद और पीला रहा।जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के 2 उम्मीदवार रामबाबू शर्मा और विनयकांत चतुर्वेदी रहे।जिसमें विनय को 285 वोट हासिल हुए और रामबाबू को 221 मत प्राप्त हुए।इस तरह अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विनयकांत चतुर्वेदी ने अपने निकतम प्रतिद्वंदी रामबाबू शर्मा को 64 मतों से पराजित किया।उपाध्यक्ष पद पर प्रेम नारायण विश्वकर्मा और जसवंत सिंह राजपूत के बीच मुकाबला हुआ जिसमें प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने अपने निकटतम प्रतिबंध जसवंत सिंह राजपूत को 944 वोटो के अंतर से हराया। उपाध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा को 1157 और जसवंत सिंह राजपूत को चुनाव में सिर्फ 213 वोटो से संतुष्ट होना पड़ा। वहीं सचिव पद पर भी 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे। जिसमें सचिव पद के उम्मीदवार प्रमोद साहू को 358 मत प्राप्त हुए और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जेपी रजक को 114 वोट मिले। इस तरह सचिव पद के प्रमोद साहू 244 मतों से विजयी घोषित किए गए। शेर सचिव पद पर तीन प्रत्याशियों ने अपना भाग आजमाया।इनमें शरद शर्मा, राधेश्याम चक्रवर्ती और मुरारी लाल जाटव प्रत्याशी रहे। जिसमें शरद शर्मा को चारों राउंड की गिनती में 219 वोट मिले और मुरारी लाल जाटव को 142 मतों से संतोष करना पड़ा। वहीं राधेश्याम चक्रवर्ती को 119 मत हासिल किए।सह -सचिव पद पर शरद शर्मा चुनाव जीतने में सफल रहे। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर भी 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे। इनमें अर्जुन सिंह लोधी और दीवान सिंह लोधी शामिल रहे ।अर्जुन सिंह लोधी को चुनाव में 208 मत प्राप्त हुए ।जबकि दीवान सिंह लोधी को चारों राउंड की मतगणना में 271 वोट मिले। इस तरह दीवान सिंह लोधी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी अर्जुन सिंह लोधी को 77 मतों से पराजित किया। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे। जिसमें सनत कुमार पांडे को 306 वोट मिले और उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी राजकुमार बघेल को 106 मत प्राप्त हुए। इस तरह सनत कुमार पांडे चुनाव में 150 मतों से विजयी घोषित हुए। वहीं जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में वरिष्ठ और कनिष्ठ अभिभाषकों की कार्यकारिणी के भी चुनाव हुए। इस तरह बार एसोसिएशन के चुनाव में 27 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई।
आपकी कसौटी पर सौ फीसदी खरा उतरूंगा.
जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनयकांत चतुर्वेदी बोले कि मैं अभिभाषकों की उम्मीदों, समस्याओं पर सौ फीसदी खरा उतरूंगा ।उन्होंने मतदाता अभिभाषकों का आभार मानते हुए बोले कि मैं वकीलों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराऊंगा ।साथ ही कोर्ट परिसर में पीने के पानी के पुख्ता इंतजाम कराऊंगा जल्दी ही जिला अदालत में लैबर कोर्ट की स्थापना कराऊंगा।चुनाव नतीजों के बाद विजयी पदाधिकारियों का उत्साहित उनके समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई लड्डू खिलाकर खुशियां जाहिर की।फूलमालाओं से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का जोरदार आतिशबाजी का प्रदर्शन कर विजयी होने पर बधाई दी गई।विजयी जुलूस में संतोष साहू एडवोकेट, देवेंद्र सेन, प्रशांत बब्बा साहू, दौलत सेन अशोक यादव अचल प्रताप भदौरिया,मनोज अग्रवाल ,श्री हिउस के अध्यक्ष बंटी मनीष माहेश्वरी,मोहम्मद असलम खान एडवोकेट, मेहमूद खान,रेहान खान, वरुण सेन वकील बाबर अली,रामेंद्र लाला ,राजू माहेश्वरी,रमाकांत मीणा,विकास विश्वकर्मा, शिशिर धाकड़ आदि शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811