इंदौरः अयोध्या के राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश दिवाली बनाने जा रहा है। 22 जनवरी की तैयारी को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। वहीं देश के कई मंदिरों में भी इस दिन पूजा की जाएगी। रामलला के सहयोग के लिए लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लोग अपने अपने तरीके से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में सहयोग कर रहे हैं। इसी बीच इंदौर के आदिवासियों ने रामलला को तीर भेंट करने का फैसला लिया है। साथ ही मालवा निमाड़ के जंगलों से मीठे बेर भी दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि रामलला के लिए आदिवासियों ने हाथों से बनी तीर बनाया है। जिसे रामलला को भेंट की जाएंगी। बताया जा रहा है कि मालवा निमाड के आदिवासियों इस तीन कमान को बनाया गया है। जिसे अब अयोध्या के भेज दिया गया है।