यशवंत सराठे बरेली रायसेन
एस डी एम संतोष मुद्गल और तहसीलदार रामजीलाल वर्मा एवं नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत चौधरी के साथ नगरपरिषद का अमला सभी सुवह 8वजे से ही पत्रकारों के साथ नगर के मंदिरों की सफाई के लिये हाथों में झाड़ू लेकर निकल पड़े और स्वयं अपने हाथों से मंदिरों की झाड़ू लगाकर सफाई करने लगे।
– रामजन्म भूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा एवं राम मंदिर के भव्य आयोजन की तैयारी सारे देश में दीपावली की तरह मनाई जा रही है इस एतिहासिक आयोजन के अंतर्गत बरेली नगर के कई मंदिरों की साफ सफाई नगर का सुप्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर , खेड़ापति माता मंदिर , बस स्टैंड का मां दुर्गा देवी मंदिर , पशु चिकित्सालय अस्पताल का ग्राउंड , शक्ति धाम माता मंदिर सहित नगर के कई मंदिरों की साफ सफाई की जा चुकी हे।
इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी , एसडीएम संतोष मुद्गल , तहसीलदार रामजीलाल वर्मा , सीएमओ हरिशंकर वर्मा , सहित नगर की वरिष्ठ पत्रकार सुरेश विदुआ , संजय शर्मा , अंकित तिवारी , यशवंत सराठे एवं नगर परिषद के पार्षदों द्वारा मंदिरों में पहले पानी से धोकर और फिर झाड़ू लगाकर मंदिरों को सुसज्जित किया गया वहीं एसडीएम संतोष मुद्गल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक नगर के 15 मंदिरों को धुलवाकर और झाड़ू लगाकर साफ किया गया है जिसमें सभी लोग सहयोग कर रहे हैं और यह आगे भी चलता रहेगा 22 जनवरी को हमारा प्रयास है कि इस तरीके से हम आयोजन मनाए जैसे की 22 जनवरी को दिवाली हो ।