इंदौर। शहर में बुधवार को कोरोना के चार मरीज मिले। अधिकारियों के मुताबिक दुबई से लौटे एयरपोर्ट रोड निवासी 42 वर्षीय पुरुष, केट कालोनी निवासी 55 वर्षीय महिला, बीएसएफ एयरपोर्ट निवासी 52 वर्षीय पुरुष और बड़ी भमोरी निवासी 22 वर्षीय महिला पाजिटिव पाई गई है। इनमें से दो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गुरुवार को जिनोम सिक्वेंसिंग परीक्षण के बाद इनमें से एक मरीज कोरोना वेरियंट मिला है।
इस खबर के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इंदौर में अब तक 212892 से अधिक मरीज पाजिटिव पाए जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि देशभर सहित प्रदेश में भी एक बार फिर से कोरोना पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही कोरोना वायरस को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही सभी लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी गई है। चिकित्सकों ने भी कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए थे। प्रदेश सरकार ने भी सभी अस्पतालों को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने की हिदायत दी थी। इसी के