लुधियाना: देर रात फिरोजपुर रोड पर अय्याली चौंक के निकट तेज रफ्तार से जा रही कार बेकाबू होने के कारण डिवाइडर से टकरा गई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के बोनट में आग लग गई और देखते ही देखते कार से आग की लपटें निकलने लगी।
राहगीरों ने बीच बचाव करते हुए पुलिस कंटोल पर सूचित किया । मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार में दो विदेशी नाइजीरियन छात्र मस्ती कर रहे थे और तेज रफ्तार से कार चला रहे थे । ऐसा लग रहा था कि वह नशे में धुत्त थे, मस्ती में होने के कारण कार बेकाबू हो गई और हादसे का शिकार हुई । एक छात्र उसी समय मौके से भाग निकला , जब कि दूसरे को लोगों ने बाहर निकाला, जिसे मामूली चोटे लगी ।
बचाव कार्य में जुटेलोगों ने फायर बिग्रेड को सूचित किया, जिन्होने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो नाइजेरियन छात्र कार की काफी स्पीड पर थी, जिस कारण कोई भी हादसा हो सकता था । हादसे के कारण फिरोजपुर रोड पर ट्रैफिक जाम भी हो गया
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861