मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित बालमपुर घाटी पर ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ट्राला ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोटे आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्राला क्रमांक आर जे 09 जी बी 3901 भोपाल से विदिशा जा रहा था बालमपुर घाटी पर उतरते समय ट्राला के ब्रेक फेल हो गए। जिससे ट्राला अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। जिसमें ट्राला ड्राइवर और क्लीनर को मामूली से चोटे आई है।
बता दें कि 21दिसंबर से लेकर 9 जनवरी तक बालमपुर घाटी से लेकर त्रिमूर्ति चौराहे सलामतपुर तक 12 दुर्घटना हो चुकी है। जिसमें 15 लोग घायल हुए हैं तो कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके बावजूद भी भोपाल विदिशा हाईवे 18 का चौड़ीकरण नहीं किया जा रहा है इस रोड पर अभी तक कई व्यक्ति की मौत हो चुकी है तो कई घायल हो चुके हैं।