-सलामतपुर में घर पर दुपट्टे का फंदा बनाकर किया सुसाइड
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
नगर के वार्ड नम्बर 12 में रहने वाले सांची थाने की डायल 100 के पायलेट ने बुधवार शाम घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह से मिली जानकारी अनुसार सलामतपुर निवासी सरवर खान पिता मुनव्वर खान उम्र 28 वर्ष ने बुधवार लगभग 8 बजे अपने घर पर दुप्पटे का फंदा बनाकर अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली है। मृतक सरवर खान सांची थाने की डायल हंड्रेड का पायलेट था। उसके दो बच्चे हैं। सांची थाने के टीआई एमएल भाटी ने बताया कि सरवर खान लगभग ढाई वर्ष से सांची थाने की डायल हैंडेड रात्रि के समय चला रहा था। मृतक काफी मिलनसार और सीधा साधा युवक था। सिर्फ अपने काम से काम रखता था। उसका इस तरह से फांसी लगाना समझ के परे है। वहीं मौके पर सलामतपुर पुलिस ने पहुंचकर डेडबॉडी को नीचे उतारकर मामले को जांच में लिया है। सरवर के घर पर माता, पिता, पत्नी सहित भाई का रो-रोकर बुरा हाल है।
सरवर की ड्यूटी रात्रि के समय रहती थी-
-सांची थाने की डायल हंड्रेड के पायलट की ड्यूटी रात्रि के समय रहती थी। वह दोपहर में घर पर आकर सो जाता था। बुधवार को रात्रि को 8 बजे मृतक की भाभी ने किसी काम को लेकर दरवाजा खटखटाया तो नही खुला। फिर मृतक के पिता मुनव्वर खान ने खिड़की से देखा तो उनका पुत्र सरवर फाँसी पर लटका हुआ था। उन्होंने तत्काल सलामतपुर पुलिस को सूचना दी।सरवर दो भाइयों में छोटा था। पिता भी ट्रक ड्राइवर हैं।