सुरेंद्र जैन धरसीवा रायपुर
सांकरा निको ।वाइक सवार चार चौरो ने बीती रात सांकरा के श्री शान्तिनाथ दिगंबर जैन मंदिर को निशाना बनाया और दान पेटी ले उड़े।
जानकारी के मुताबिक वाइक सवार चार चोर बीती रात करीब एक बजे पहले वाइक से जैन समाज के लोगो के घरों के सामने भी रुके इसके बाद वह जैन मंदिर पहुचे ओर दरवाजा फांदकर मन्दिर में ऊपर गए जहां उन्होंने पेचिस से मन्दिर के दरवाजे में लगे लँगड को खोला और फिर दानपेटी लेकर फरार हो गये।
जैन समाज संरक्षक सुरेन्द्र जैन बेगमगंज अध्य्क्ष नितेश जैन उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन पत्रकार (बाड़ी) निर्देश जैन आजाद जैन अनुभव जैन गब्बू जैन आदि ने सिलतरा पुलिस चौकी में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत एवं चौकी प्रभारी यूएन शांत कुमार साहू ने कहा कि वह जल्द से जल्द चोरी का पता लगाएंगे
मन्दिर का सीसीटीवी किसने किया बन्द
चोरी की घटना के 3 दिन पहले से मन्दिरजी का सीसीटीवी कैमरा बन्द था जिसका करेंट सप्लाई का स्विच सीढ़ी चढ़ने के बाद बाहर ही था अब सवाल यह उठ रहा कि चोरी के तीन दिन पहले आख़िर किसने सीसीटीवी की करेंट सप्लाई का स्विच बन्द किया अंतिम बार कौन स्विच के समीप गया वह भी सन्देह के घेरे में है।
वाइक पर सवार चार लड़के पहले जैनियो के घरों के सामने घूमे
एक बाइक पर सवार चार लड़के जैन समाज के घरों के सामने रुककर आसपास देखते हुए सीसीटीवी में दिखाई दे रहे है इसी के घण्टेभर बाद वाइक पर सवार चार लड़के जैन मंदिर के सामने
आसपास के सीसीटीवी में दिखाई दे रहे है इससे यह संभावना जताई जा रही है कि वाइक सवार चार लड़के पहले सभी जैनियो के घरों के सामने जाकर देखें हैं कि जैन समाज के लोग सो रहे या जाग रहे इसके बाद उनके अन्य साथियों ने आसपास नजर रखी और वाइक सवार चार चोर चोरी की घटना को अंजाम दिए चोरी के पहले उन्होंने मन्दिर के सामने दुकान की लाईट भी बन्द की।