गुना: गुना में हादसे का शिकार हुई बस के मालिक भानु सिकरवार ने मंगलवार को सरेंडर कर दिया। गुना के आरोन रोड पर डंपर और बस की भिड़ंत के मामले में आरोपी बस मालिक भानू सिकरवार ने सिटी कोतवाली में सरेंडर किया। भानू सिकरवार भाजपा नेता के साथ कार में बैठकर सिटी थाने पहुंचा।
इससे पहले गुना में प्रशासन ने नए एसपी की पदस्थापना कर दी है। संजीव कुमार सिन्हा को गुना का नया एसपी बनाया गया है। गृह विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।
बता दें कि गुना में कुछ दिन पहले डंपर और बस में टक्कर होने के बाद आग लग गई थी, इस आगजनी में 13 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्शन लिया और एसपी विजय कुमार खत्री को हटाकर पुलिस मुख्यालय भोपाल भेज दिया था। इसके साथ ही परिवहन आयुक्त को भी हटा दिया गया था। अब गुना में नए एसपी की पदस्थापना कर दी गई है इसके आदेश भी जारी हो गए हैं।