भोपाल। मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में नए साल के पहले ही दिन ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं। कई जिलों में बसों और ट्रांसपोर्टर्स ने भी पहियों को थाम दिया है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल से लेकर सफर तक के लिए आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की परेशानी को देखते हुए राज्य के परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने ट्रक ड्राइवरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की है।
ट्रक ड्राइवर के हड़ताल के बीच परिवहन मंत्री ने कहा कि हड़ताल की जगह ड्राइवर को बातचीत करना चाहिए। हड़ताल समस्या का हल नहीं है। बातचीत का रास्ता खोल के रखना चाहिए। हड़ताल करने वालों को चक्काजाम नहीं करना चाहिए। हड़ताल के कारण आम जनता को परेशानी नहीं होना चाहिए।
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज नए साल के पहले दिन ही नए रोड एक्सीडेंट कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल कर दी है। राजधानी भोपाल में BPCL, HPCL और IOCL के ट्रक ड्राइवरों के हड़ताल पर होने की वजह से लोगों को LPG और पेट्रोल-डीजल आदि के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।