सुरेन्द्र जैन धरसीवा रायपुर
धरसीवा के सांकरा के श्री श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चौरो ने धावा बोल दिया और दान पेटी उठाकर ले गए
.घटना की सूचना टीआई धरसीवा एवं चौकी प्रभारी सिलतरा को मिलने के सिलतरा चौकी पुलिस मौके पर पहुची.चौरो ने दीवार फांदकर मन्दिर परिसर में प्रवेश किया और फिर मन्दिर जी के द्वार के लँगड के नट बोल्ड खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.जैन मंदिर जी मे चोरी की घटना से जैन समाज में नाराजी देखी जा रही है ।