मोटरसाइकिल चुराकर अमीर बनना चाहते थे चोर, पुलिस ने चोरी गई 40 बाइकें बरामद कीं, बरामद बाइकों की कीमत 20 लाख
-पुलिस ने दो आरोपी पकड़े, 40 मोटरसाईकिलें जब्त की
– एसपी ने दी जानकारी
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी पुलिस ने ऐसे बाइक चोरों को पकड़ा है जो बाजारों और भीड़ वाले इलाकों से लोगों की बाइक चुराते थे। पकड़े गए आरोपी बाइक चुराकर इन्हें बेच देते थे इसके अलावा इन बाइकों को काटकर इनके कलपुर्जे भी बेच देते थे। पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा उनके पास से 40 बाइकें बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया है कि वह जल्दी अमीर बनना चाहते थे और बाइक चुराकर इन्हें बाजार में बेच मोटी रकम कबाड़ लेते थे। चोरी की बाइकें बेचने से फायदा होता था। इसके बाद वह और बाइकें चुराने लगे। इन चोरों के पास से 40 बाइकों को बरामद किया गया है जिसकी कीमत 20 लाख रूपये आंकी गई है। आरोपियों से बाइक चोरी के संबंध में और पूछताछ की जा रही है।
दो आरोपी पकड़े, 40 मोटरसाईकिलें जब्त-
शिवपुरी के पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़ा है। इनके पास से 40 चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं। एसपी ने बताया कि 12 दिसंबर को कोतवाली प्रभारी विनय यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दरोंनी तिराहा सिंहनिवास रोड़ पर दो लोग चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में खड़े है जिस पर से कोतवाली पुलिस द्वारा बताए स्थान पर दबिश देकर रोड पर दो संदिग्ध लोगों को बाइक ले जाते हुये पकडा।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा-
कोतवाली थाना टीआई विनय यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अरविन्द रावत (30) पुत्र खच्चू राम रावत और देवेंद्र रावत (26) पुत्र पुराण सिंह रावत तेंदुआ थाना क्षेत्र के बेरौद गांव के रहने वाले है। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी नशे के लिए पैसे और जल्द अमीर होने के लिए बाइक चोरी करना शुरू कर दिया था। टीआई ने बताया कि इन दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद सख्ती से पूछताछ की गई तो इनकी शिनाख्त पर 40 बाइकें बरामद कीं जो इन्होंने चुराई थीं। टीआई ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों द्वारा चोरी की हुई बाइकों को काटकर उनके पुर्जों को अलग-अलग कर बेचा जाता था। पुलिस ने चोरों ने ठिकानों से कटी हुई बाइकें और पार्टस बरामद किये गये है।