-मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा चलाए जा रहे केंद्र पर जाकर देखा मधुमक्खी पालन
– आईटीबीपी जवान मधुमक्खी पालन की गतिविधियों से जुड़ेंगे
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान अपने केंद्र पर मधुमक्खी पालन गतिविधि से जुड़ेंगे। इसके लिए दिल्ली से प्राप्त निर्देशों के आधार पर शिवपुरी स्थित केंद्र के आईटीबीपी जवान मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण ले रहे हैं। आईटीबीपी जवानों को यह प्रशिक्षण जिला प्रशासन व मप्र ग्रामीण आजीविका समूह के माध्यम से दिया जा रहा है।
मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक अरविंद भार्गव ने बताया कि जिले के कोलारस के मोहराई गांव में मप्र ग्रामीण आजीविका समूह की मां शेरावाली महिला समूह द्वारा चलाए जा रहे मधुमक्खी पालन केंद्र का दौरा किया और यहां पर आईटीबीपी जवानों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर आईटीबीपी कमाडेंट भूपेंद्र सिंह, जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी, मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक डॉ अरविंद भार्गव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। आईटीबीपी के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से प्राप्त निर्देशों के क्रम में शिवपुरी आईटीबीपी के जवानों को मधुमक्खी पालन गतिविधियों से जोड़ने की पहल हो रही है। उन्होंने बताया कि कोलारस के ग्राम मोहराई में आईटीबीपी जवानों द्वारा मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण लिया गया। यह प्रशिक्षण पूर्ण होते ही हमारे केंद्र पर आगे की गतिविधियां शुरू की जाएंगी।