Let’s travel together.
Ad

एक ग्राम ऐसा भी जहां निजी और किराए के भवन में चल रही आंगनबाड़ी पर स्कूल के अनुपयोगी भवनों में पड़े है ताले

0 277

भवन हस्तांतरित हो जाएं तो ग्रामीणों को मिल सकता है फायदा :सरपंच प्रतिनिधि

रिपोर्ट धीरज जॉनसन,दमोह

दमोह शहर से करीब पांच किमी दूर ग्राम पंचायत किल्लाई में अनुपयोगी सरकारी स्कूल के भवनों में ताले और आंगनबाड़ी केंद्र, निजी और किराए के भवनों में संचालित होने की जानकारी सामने आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम किल्लाई की शासकीय प्राथमिक और पारदी टोला की प्राथमिक शाला में इसलिए ताले दिखाई देते है क्योंकि जानकारी के अनुसार यहां नए भवन बन गए है, इसी तरह निकट के ग्राम अमाटा के नाथो के टोला में भी एक सरकारी भवन भी बंद है जानकारी के अनुसार पहले यहां एक प्राथमिक शाला थी जो बाद में बंद हो गई पर बिल्डिंग अभी भी बेहतर हालत में दिखाई देती है, परंतु इन भवनों का अन्यत्र इस्तेमाल या देख रेख न होने से ये खराब होते जा रहे है। आश्चर्य यह है कि कहीं भवन न होने से घर और किराए के कमरे से योजनाएं संचालित हो रही है तो कहीं इस्तेमाल न होने वाले सरकारी भवनों में ताले पड़े है।


किल्लाई ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि लाखन कुछबंदिया का कहना था कि हमारे क्षेत्र में आंगनबाड़ी निजी और किराए के भवनों में चल रही है। बंद बिल्डिंग शिक्षा विभाग की है अगर वे पंचायत को हस्तांतरित कर दें तो उसका बेहतर उपयोग हो सकता है आंगनबाड़ी या सामुदायिक भवन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे ग्रामीणों को सहायता मिल सकेगी।


इस संबंध में सर्व शिक्षा परियोजना समन्वयक मुकेश द्विवेदी का कहना था कि जानकारी हासिल करते है और अगर कुछ बेहतर हो सकेगा तो अवश्य किया जाएगा। उधर निजी और किराए के भवन में आंगनबाड़ी संचालित होने के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग से एस मिश्रा का कहना था कि बजट आएगा तो केंद्र मिल जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811