–पुरानी रंजिश को लेकर की गई थी हत्या
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
01 दिसंबर की देर रात बेगमगंज तहसील के थाना सुल्तानगंज क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव सुनवाहा के समीप ढाबे पर ढाबा संचालक करणी सेना के जिला महामंत्री जयपाल सिंह दांगी की अज्ञात हमलावरों ने निर्मम हत्या कर दी थी।
2 दिसंबर के सुबह सुनवाहा गांव निवासी कमल सिंह दांगी जब ढाबे पर पहुंचा। तब घटना के बारे में उसे ज्ञात हुआ। और कमलसिंह दांगी ने घटना की जानकारी जयपाल सिंह दांगी के परिजनों को दी। ढाबे पर परिजनों के पहुंचने के बाद 2 दिसंबर के सुबह करीब 9:00 बजे घटना की सूचना सुल्तानगंज पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही एएसपी कमलेश कुमार और थाना प्रभारी श्यामराजसिंग पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। और अंधे कत्ल का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ता और एफएसएल की टीम से बारीकी से घटना स्थल का मुआयना करवाया इसके बावजूद भी हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका।
लेकिन पुलिस जब अपनी पर आजाती हैं तो आरोपियों को सात समुद्र दूर से भी खोज कर ले आती है। यह वाक्या इस हत्याकांड में भी देखने को मिला।
इसी बीच पुलिस को जांच के दौरान कुछ तकनीकी साक्ष्य हाथ लगे जिसमें एक कॉल रिकॉर्डिंग और सीडीआर डाटा के आधार पर जब संदेहों से पूछताछ की गई तो पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे परंतु जब पुलिस ने मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करना शुरू किया तो वह तीनों आरोपी टूट गए और मृतक जयपालसिंह से राज दांगी के पुराने झगड़े की रंजिश की बात सामने निकल कर आई। जिसके चलते आरोपियों ने मृतक जयपाल सिंह को डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर गई।
आपको बता दें कि पुलिस पूछताछ में राजपाल उर्फ राज दांगी पिता मानसिंह दांगी उम्र 20 साल निवासी ग्राम खुरई थाना सुरखी जिला सागर वहीं दूसरा आरोपी गौरव पिता राकेश दांगी उम्र 19 साल निवासी ग्राम बक्सवाहा थाना सुरखी जिला सागर वही तीसरा आरोपी गब्बर पिता उदय सिंह दांगी उम्र 24 साल निवासी ग्राम बक्सवाहा थाना सुरखी जिला सागर की जयपाल सिंह की हत्या करने का जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के बेगमगंज न्यायालय पेश किया जहा से तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया।मृतक के भाई ने पुलिस की तत्परता से की गई कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा मुझे न्याय मिल गया।