Let’s travel together.

विधानसभा चुनाव के दौरान भीतरघात एवं भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ कार्य करने वालों की अब खैर नहीं

0 76

विधानसभा चुनाव के दौरान भीतरघात एवं भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ कार्य करने वालों की अब खैर नहीं

-भाजपा संगठन हुआ सख्त, होगी बड़ी कार्रवाई

जिला भाजपा अध्यक्ष ने बनाई जिला स्तरीय अनुशासन समिति सहित चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुशासन समितियां 

सी एल गौर रायसेन

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने अभी हाल ही में संपन्न हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान जिले की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ जिन भी भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहते हुए विधायक प्रत्याशियों के खिलाफ में काम किया है जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है इसके अलावा जिन्होंने भी भीतर घात करते हुए पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव में कार्य किया है ऐसे कार्यकर्ताओं पर चाहे वह पदाधिकारी हो या कार्यकर्ता भाजपा संगठन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी, इसके अलावा प्रदेश नेतृत्व को भी अवगत कराया जाएगा। इस संबंध में जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव में अनुशासनहीनता वरतते हुए खिलाफ में कार्य किया है ऐसे कार्यकर्ताओं पर पार्टी की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए हमने जिला स्तरीय अनुशासन समिति एवं चारों विधानसभा क्षेत्र सांची, भोजपुर, सिलवानी एवं उदयपुरा विधानसभा स्तरीय अनुशासन समितियो का गठन किया है जिनमें पांच-पांच पदाधिकारी को सम्मिलित किया गया है अनुशासन समिति के पदाधिकारी चारों विधानसभा क्षेत्र में आकलन करते हुए पार्टी विरोधी काम करने वालों और भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ कार्य करने वालों की सूची बनाकर हमें अवगत कराएगी इसके अलावा भाजपा के सभी विधायक भी अनुशासनहीनता और चुनाव के दौरान खिलाफ में काम करने वालों की शिकायत सीधे प्रदेश नेतृत्व को कर सकेंगे, ताकि अनुशासनहीनता करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। श्री शर्मा ने बताया कि अनुशासनहीनता करने वाले भाजपा के पदाधिकारी हो या कार्यकर्ता जिन्हें किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत कर अनुशासनहीनता बरतने वालों पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा कार्यालय के मीडिया प्रमुख एवं सांची विधानसभा मीडिया प्रभारी सी एल गौर ने बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष श्री शर्मा द्वारा जो जिला स्तरीय अनुशासन समिति का गठन किया है उसमें वरिष्ठ भाजपा नेता हरनाम सिंह राजपूत बरेली को जिला संयोजक बनाया गया है, इनके अलावा राकेश तोमर रायसेन को सहसंयोजक, सुरेंद्र तिवारी बाड़ी, विष्णु रावत सिलवानी , प्रहलाद सिंह लोधी उदयपुरा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

विधानसभा स्तरीय अनुशासन समिति सिलवानी

विधानसभा स्तरीय अनुशासन समिति सिलवानी में रमाकांत शुक्ला सिलवानी को संयोजक एवं बलराम सिंह ठाकुर बेगमगंज को सह संयोजक बनाया गया है, वही सुरेश ताम्रकार बेगमगंज, अजब सिंह लोधी खजुरिया, दिनेश रघुवंशी सिलवानी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

विधानसभा स्तरीय अनुशासन समिति भोजपुर

विधानसभा स्तरीय अनुसंधान समिति भोजपुर में भाजपा नेता रविंद्र विजयवर्गीय औबेदुल्लागंज को संयोजक एवं मोहन पटेल मेंदुआ को सहसंयोजक बनाया गया है, वही राधा कृष्ण आडवाणी सुल्तानपुर, अरविंद जैन मंडीदीप, अनिल सोनी बाड़ी को सदस्य नियुक्त किया गया है

विधानसभा स्तरीय अनुशासन समिति सांची

विधानसभा स्तरीय अनुशासन समिति सांची में भाजपा नेता भूपेंद्र वर्मा रायसेन को संयोजक एवं भागचंद चौरसिया गढ़ी को सहसंयोजक बनाया गया है, वहीं द्वारका प्रसाद लोधी पेमत, गंगाराम चौकसे सलामतपुर, तीरनसिंह बघेल डाबर को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है

विधानसभा स्तरीय अनुशासन समिति उदयपुरा

विधानसभा स्तरीय अनुशासन समिति उदयपुर में भाजपा नेता नेपाल सिंह राजपूत बरेली को संयोजक एवं राजकुमार अरेले उदयपुरा को सहसंयोजक नियुक्त किया गया है, इनके अलावा बद्री प्रसाद रघुवंशी अलीबाड़ा, रमेश साद बरेली ग्रामीण, होशियार सिंह भारकच्छ को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

इस प्रकार से जिला स्तरीय अनुशासन समिति से लेकर चारों विधानसभा सीटों के लिए पांच-पांच सदस्यीय अनुशासन समितियो का गठन किया गया है, जो कि शीघ्र ही भीतर घात करने वाले और विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने वालों की जानकारी जुटाकर जिला भाजपा संगठन से लेकर संबंधित जिला स्तरीय अनुशासन समिति एवं विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायकों को अवगत कराएगी, भाजपा विधायक उक्त जानकारी प्रदेश भाजपा नेतृत्व को अवगत करा सकेंगे ताकि भीतरघात करने वालों और अनुशासनहीनता करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो सके। ज्ञात हो कि आगामी 5 महीनो के भीतर लोकसभा के संभावित चुनाव होने जा रहे हैं जिसे दृष्टिगत रखते हुए भाजपा संगठन पूरी तरह से सक्रिय रहकर काम करते हुए नजर आ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811