रामभरोस विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन
मंडीदीप नगर पालिका के सतलापुर चावरा विद्या भवन के पास खेतों में खुदाई कर गहरा तालाब तो बना दिया गया पर उसे तालाब पर किसी प्रकार की सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए जिससे पहले भी कई घटनाएं घटित हो चुकी है। पर इससे भी किसी ने भी सबक नहीं लिया जिसके कारण अब चार घरों के चिराग बुझ चुके हैं। चार मासूम कल के काल में समा गए हैं। पर अब भी किसी भी जिम्मेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई यह बड़ा सवाल खड़ा करता है। कि इतनी बड़ी खुदाई हुई इतना बड़ा तालाब बनाया गया पर इस और किसी भी जिम्मेदार जन प्रतिनिधि और अधिकारी का ध्यान नहीं गया वही इस घटना से सभी स्तंभ है। कि 24 घंटे से ज्यादा का समय गुजर जाने के बाद भी अभी तक किसी जिम्मेदार पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रशासन का हमला और दलबल पहुंचे मृतक बालको को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है पर अब सवाल खड़ा होता है। कि इस अवैध खुदाई की जांच कर क्या उचित कार्रवाई की जाएगी। या फिर एक बार चार मौत होने के बाद भी कार्रवाई ठंडे बस्ते में दब जायेगी।