Let’s travel together.

शास.पॉलीटेक्निक कॉलेज रायसेन में 03 दिसम्बर को प्रातः 08 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना

0 499

मप्र विधानसभा निर्वाचन की मतगणना के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में प्रेस वार्ता सम्पन्न

रायसेन।मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत आगामी 03 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। कलेक्टर श्री दुबे ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि 17 नवम्बर को मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है एवं दिनांक 03 दिसम्बर 2023 को प्रातः 08 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रायसेन में मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। प्रत्येक विधानसभा हेतु 2-2 मतगणना कक्ष बनाये गये है, विधानसभा क्षेत्र कमांक 140- उदयपुरा, 141- भोजपुर तथा 142- सांची हेतु प्रथम कक्ष में ईव्हीएम से मतगणना हेतु कुल 07 टेबिल एवं पोस्टल बैलेट की गणना हेतु 03 टेबिल लगाई गई है एवं कक्ष क्रमांक 02 में ईव्हीएम से मतगणना हेतु कुल 11 टेबिल लगाई गई है।


कलेक्टर श्री दुबे ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कमांक 143-सिलवानी अंतर्गत प्रथम मतगणना कक्ष में ईव्हीएम से मतगणना हेतु कुल 07 टेबिल एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना हेतु कुल 03 टेबिल लगाई गई है एवं कक्ष क्रमांक 02 में ईव्हीएम से मतगणना हेतु कुल 07 टेबिल लगाई गई है। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट की मतगणना रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रातः 08 बजे से प्रारंभ की जायेगी एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना उपरांत ईव्हीएम की मतगणना प्रारंभ की जाएगी। ईव्हीएम मशीनों की मतगणना उपरांत प्रत्येक विधानसभा की 05 व्हीव्हीपीएटी मशीनों की पर्चियों की गणना की जाएगी। मतगणना की प्रक्रिया में मतगणना कक्ष में निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्तियों, प्रेक्षकों, निर्वाचन से संबंधित कर्तव्य पर या शासकीय सेवक और उम्मीदवार उनके निर्वाचन अभिकर्ता और गणना अभिकर्ता उपस्थित रहेंगे। मतगणना स्थल पर सीएपीएफ सहित थ्री-लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने बताया कि मतगणना परिसर में अधिकारिक मीडियाकर्मियों के उपयोग के लिये मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है जो कि काउंटिंग हॉल से कुछ दूरी पर स्थित है। जिसमें मूलभूत सुविधा जैसे कि टेलीफोन, कम्प्यूटर मय प्रिंटर, इंटरनेट सुविधा आदि की व्यवस्था भी की गई है। काउंटिंग हॉल में मोबाईल फोन, स्मार्ट वॉच, कैल्कुलेटर, इलेक्ट्रानिक उपकरण तथा धूम्रपान पूर्णतः प्रतिबंधित है। अधिकारिक मीडिया कर्मियों को मोबाईल एवं अन्य कम्यूनिकेशन उपकरण के उपयोग की अनुमति मीडिया सेंटर तक ही रहेगी।

मतगणना परिसर में एवं आकस्मिक चिकित्सा हेतु चिकित्सक दल मय आवश्यक दवाईयों सहित उपस्थित रहेगा। मतगणना परिसर एवं मतगणना हॉल में प्रवेश से पूर्व सभी व्यक्तियों की चैकिंग की जाएगी तथा प्रवेश के बाद मतगणना परिसर से बाहर जाने पर पुनः प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना स्थल में 24 घण्टे शिकायत कंट्रोल रूम संचालित है जिसका संपर्क नंबर $91 7482299310 है, किसी भी प्रकार की जानकारी एवं समस्या होने पर इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु की गईं व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग सहित प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811