यशवंत सराठे बरेली रायसेन
कल्चुरी समाज के द्वारा भगवान सहस्त्र बाहु की जयंती रविवार को कल्चुरी भवन हनुमान मंदिर परिसर में नवयुवक मंडल के द्वारा पूजा अर्चना कर मनाईं गयी इस अवसर पर समाज के विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया स्वागत वेला के पश्चात भगवान सहस्त्र बाहु के जीवन एवं उनके चरित्र चित्रण पर प्रकाश डाला गया।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता सेठ लक्ष्मीनारायण राय कर रहे थे इस आयोजन समारोह में समाज के वरिष्ठ के एवं वर्मा,हीरेन्द्र मालवीय, पार्षद अरविंद मालवीय, लखनलाल राय, सांई खेड़ा, जनपद सदस्य मनमोहन चौकसे, रायसेन, संतोष राय खरगोन, अर्चना वर्मा, महिला मंडल अध्यक्ष, जगदीश प्रसाद राय, नवयुवक मंडल अध्यक्ष मनमोहन राय, राहुल मालवीय उपाध्यक्ष, अमित राय, दीपक वर्मा, संतोष राय कामतोन,ने सामाजिक संगठन को मजबूत बनाने पर अपने विचार व्यक्त किये, समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, युवकों का सम्मान किया गया।
अन्नकूट एवं गोवर्धन पूजा –समआज के महिला मंडल के द्वारा अन्नकूट, एवं गाय,व गोवर्धन की पूजा की गयी एवं छप्पन प्रकार के व्यंजन सजाकर भगवान सहस्त्र बाहु को भोग लगाया गया। जिले की विभिन्न तहसीलों से आये सामाजिक वन्धु एवं मातृशक्ति सम्मिलित हुये। कार्यक्रम का संचालन संतोष राय ने किया एवं वालमुकुन्द राय ने सभी आगन्तुक वन्धुओ का आभार व्यक्त किया।