Let’s travel together.

सांची महोत्सव के दौरान वाहनों के यातायात मार्ग में बदलाव

0 100

देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

सांची में आयोजित किए जाने वाले बौद्ध वार्षिकोत्सव में देश-विदेश से बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयाई आते हैं तो दूसरी ओर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं सहित पर्यटक भी आते जाते हैं जिस कारण सांची राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है इस वर्ष इस आयोजन के मध्येनजर वाहनोंके मार्ग में पुलिस विभाग द्वारा बदलाव किया गया है।
इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल पर प्रतिवर्ष बौद्ध वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया जाता है इस आयोजन में हजारों लाखों की भीड़ उमड़ती है तथा रेलवे स्टेशन से एवं बसस्टेंड से स्तूप चौराहा होते हुए स्तूप पहुंचा जाता है परन्तु इस स्थल से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी बड़ी संख्या में छोटे बड़े भारी वाहनों के कारण जहां लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है वहीं वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग जाती है जिससे आवागमन तो बाधित होता ही है वहीं किसी अनहोनी की आशंका भी बनी रहती है तथा वाहनों एवं भीड़ पर काबू करने पुलिस को भी भारी मशक्कत करनी पड़ती है जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है इस वर्ष इस समारोह के सफल आयोजन के लिए रायसेन एवं सांची पुलिस प्रशासन ने वाहनों के रूट में बदलाव किया है । थाना प्रभारी सांची मानसिंह ने बताया कि इस वर्ष सुरक्षित समारोह के लिए वाहनों के रूट में बदलाव किया गया है इसके अनुसार इस नगर से गुजरने वाले वाहनों को दो दिन के लिए मार्ग सुनिश्चित किए गए हैं भोपाल से सागर जाने वाले भारी वाहनों को कोकता बायपास बिलखिरिया रायसेन बेगमगंज राहतगढ़ होते हुए सागर जाना होगा । तथा भोपाल से विदिशा जाने वाले भारी वाहनों को बेरसिया होते हुए विदिशा पहुंचने का मार्ग निश्चित किया गया है तथा सागर से भोपाल जाने वाले वाहनों को राहत गढ़ बेगम गंज रायसेन होते हुए गुजरना होगा । तथा गुना अशोकनगर विदिशा से भोपाल जाने वाले वाहनों को ढोलखेडी बेरसिया होते हुए जाना होगा । इसी प्रकार समारोह में आने वाले भोपाल की ओर से वाहनों के लिए सेंट जेवियर्स स्कूल कमला शंकर होटल एवं आनंद फार्म में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है तथा विदिशा से आने वाले वाहनों के लिए आमबाग अपेक्षा होटल के समीप वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है तथा सांची के भीतर प्रवेश करने पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है इसके साथ ही स्तूप मार्ग पर भी वाहनों का प्रतिबंध लगाया गया है जिससे इस समारोह में शामिल होने आए लोगों को असुविधा न हो सके । इस के साथ ही स्तूप परिसर पहुंचने वाले आपातकाल सेवा वाहनों को पास जारी किए गए हैं इस प्रकार इस वर्ष नगर में वाहनों के प्रवेश पर एवं नगर से गुजरने वाले वाहनों को परिवर्तित किया गया है तथा नगर में पूरी तरह वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है । इसके साथ ही किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है । इस समारोह के सफल आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811