– शिवपुरी में मतगणना की तैयारियां जोरों पर, मतगणना कार्य को लेकर मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण
-3 दिसंबर को होगा मतगणना का काम
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर के आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में शिवपुरी में मतगणना के दौरान लगने वाले कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने वाले मास्टर ट्रेनर्स का एक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में शिवपुरी के अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी सहित विभिन्न वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गण मौजूद रहे। शिवपुरी के जिला पंचायत सभागार में यह शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान सभी मास्टर ट्रेनर्स को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा मतगणना की बारीकियां बताई गईं। अब यह मास्टर ट्रेनर्स मतगणना में लगने वाले दूसरे कर्मचारी और अधिकारियों को ट्रेनिंग देंगे।
शिवपुरी के अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर के आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अभी मास्टर टे्रनर्स को प्रशिक्षित किया गया है। अब यह मास्टर ट्रेनर्स 24 नवंबर को होने वाले वाले प्रशिक्षण के दौरान 600 मतगणन कर्मी, प्रेक्षक व माईक्रो आर्ब्जबर को प्रशिक्षित करेंगे।
गौरतलब है कि शिवपुरी जिले में पांच विधानसभा सीटें आती हैं। इन पांचों विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को 79 प्रतिशत मतदान हुआ है। वर्ष 2018 के मुकाबले इस साल 5 प्रतिशत ज्यादा मतदान पांचों सीटों पर हुआ है। अब 3 दिसंबर को शिवपुरी जिले में मतगणना का काम होगा। शिवपुरी के पीजी कॉलेज में पांचों विधानसभा सीटों की मतगणना का काम किया जाएगा। अब 3 दिसंबर को आने वाले परिणामों पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं।