Let’s travel together.
Ad

पेंशनरों हेतु डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र की नई तकनीक का आगाज़ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से

0 69

भोपाल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भोपाल शहर में राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान का आयोजन विशेष कैंप के रूप में भारत सरकार के पेंशन तथा पेंशनभोगी कल्याण विभाग न्यू दिल्ली के मार्गदर्शन में किया. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपनी भोपाल के पांच शाखाओं टी टी नगर, अरेरा कॉलोनी, साकेत नगर, गुलमोहर कॉलोनी और अरेरा हिल्स शाखा के माध्यम से डीएलसी फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से जागरूकता फैलाने और उचित प्रचार प्रसार प्रदान करने हेतु अपने डीएलसी फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के उपयोग के माध्यम से राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान की शुरुआत 01 नवंबर 2023 से शुरू की है ताकि पेंशनभोगी जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए इन चिन्हित शाखाओं शाखाओं में जाकर इस तकनीक के माध्यम से पेंशन धारकों को बिना किसी देरी से अपने डीएलसी जमा करने के लिए उन्हें सक्षम बनाया जा सके.लोक शिक्षण पेंशन मंत्रालय एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा सेंट्रल बैंक के सहयोग से डिजिटल पेंशन स्कीम 2.0 का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में सेंट्रल बैंक द्वारा राजधानी भोपाल की पांच शाखाओं पर जन जागरूकता अभियान संचालन किया जा रहा है जिसमें नई दिल्ली से आए पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग भारत सरकार के निदेशक रुचिर मित्तल मित्तल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे उनके साथ सेंट्रल बैंक के मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अंचल प्रमुख तरसेम सिंह जीरा एवं भोपाल क्षेत्र प्रमुख बी आर रामकृष्ण नायक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे. श्रीमान रुचिर मितल साहब ने बताया कि हमारे डिपार्टमेंट ने नवंबर के महीने में नेशनवाइड लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन चलाया है जहाँ पर हम 500

लोकेशन पर 70,00,000 सेंट्रल गवर्नमेंट पेंशनर्स के लिए कैंप चला रहे हैं , 2 साल पहले 2021 में हम लोगों ने डिपार्ट्मेन्ट फेस ऑफ इंडिकेशन ऐप्लिकेशन लॉन्च किया जिसमें पेंशनर अपने ऐन्ड्रॉइड फ़ोन का यूज़ करते हुए सिम्पली अपना फेस स्कैन करके 30 सेकंड मैं अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट कर सकते हैं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए एण्ड्रॉयड मोबाइल पर दो मोबाइल ऐप आधार फेस आर डी तथा जीवन प्रमाण डाउनलोड करके बहुत ही आसानी से एक पेंशनर अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर सकते हैं ताकि निर्बाध रूप से उनको पेंशन की प्राप्ति होती रहे. इसका यूज़ और एप्लिकेशन कोई भी डाउनलोड कर सकता है इस कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख श्रीमान जीरा सर ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है जो भी पेंशनधारक हैं

उनको जीवन आसान हो उनका जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए उनको ज्यादा परेशानी ना हो , इस माध्यम से स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से मोबाइल ऐप डाउनलोड करके वो लाइव सर्टिफिकेट सबमिट करें , सरकार की मंशा है कि लाइव सर्टिफिकेट ना जमा करने की वजह से किसी को पेंशन ग्राहक का पेंशन जो है रुकना नहीं चाहिए, इसी उद्देश्य के तहत बैंको के माध्यम से पूरे देश में जो भी पेंशनभोगी हैं वहाँ तक प्रचार प्रसार किया जा रहा है की वो नवंबर में जो लाइव सर्टिफिकेट जमा करते हैं वह डिजिटल माध्यम के साथ जमा करें ताकि उनको किसी भी प्रकार का आने जाने की दिक्कत ना हो घर बैठे ही होगी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर सकते हैं क्षेत्र प्रमुख श्री नायक ने सभी पेंशनरों को आश्वस्त किया है कि उन्हे हमारे बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811