– विधानसभा चुनाव को लेकर कोलारस में आयोजित हुआ प्रशिक्षण
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सभी तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले कम्युनिकेशन प्लान टीम के सदस्यों को कोलारस जनपद पंचायत में एक प्रशिक्षण दिया गया।
कोलारस जनपद पंचायत में आयोजित कम्युनिकेशन प्लान टीम के सदस्यों को मतदान केंद्रों पर कम्युनिकेशन प्लान बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान टीम के सदस्यों को मतदान केंद्रों पर कम्युनिकेशन प्लान के तहत कैसे कार्य करना है, सेक्टर मजिस्ट्रेट और जिला मुख्यालय की टीम से किस तरह से संवाद करना है। इसके बारे में पूरी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दी गई। इस मौके पर कोलारस एसडीएम और रिटर्निंग ऑफिसर मोतीलाल अहिरवार, मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक डॉ अरविंद भार्गव, जनपद पंचायत के सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर, ग्रामीण एजुकेशन के ब्लॉक मैनेजर संजय सिंह चौहान, बदरवास ब्लॉक मैनेजर धर्मेंद्र उपाध्याय सहित टीम कम्युनिकेशन प्लान के अधिकारी गण मौजूद रहे।